रांची: प्रदेश भाजपा प्रवक्ता प्रवीण प्रभाकर ने कहा कि बाबूलाल मरांडी और प्रदीप यादव विकास विरोधी हैं और ब्लैकमेलिंग तथा गुंडागर्दी की राजनीति पर उतर आये हैं. गोड्डा में उद्योग के लिए जमीन देने वाले रैयतों के साथ झाविमो के गुंडे मार-पीट कर रहे हैं और धमका रहे हैं. श्री प्रभाकर ने कहा कि यह स्पष्ट हो चुका है कि प्रदीप यादव फरजी रैयत के साथ आंदोलन कर रहे हैं और असली रैयतों को धमका रहे हैं.
गुरुवार को झाविमो के गुंडों ने जमीन देने वाले बसंतपुर निवासी रैयत यमुनाधर मंडल को लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया और घर जलाने की धमकी दी. इससे पहले भी जमीन देने को इच्छुक रैयतों को धमकी दी गयी है. झारखंड में विकास विरोधी राजनीति नहीं चलेगी. रैयतों के साथ गुंडागर्दी करनेवालों से सरकार सख्ती से निबटेगी.
श्री प्रभाकर ने कहा कि झाविमो ब्लैकमेलिंग और डीलिंग की राजनीति कर रहा है. पाकुड़ में पैनम कोल में बाबूलाल-प्रदीप यादव ने पहले रैयतों को बरगला कर आंदोलन किया. फिर बाद में चुप होकर बैठ गये. उन्हें बताना चाहिए कि कोलकाता में क्या डीलिंग हुई? रामगढ़ में झाविमो नेता को काम नहीं मिला, तो रैयतों को भड़का दिया.