18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर लिखें जेनरिक दवाएं नाम भी कैपिटल लेटर में हों

रांची : डॉक्टरों को जेनरिक दवाएं लिखनी होंगी. साथ ही दवाओं के नाम भी कैपिटल लेटर में ही लिखने होंगे. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव मनोज झलानी ने देश के सभी राज्यों के अपर मुख्य सचिव और सचिवों को यह आदेश दिया है. 18 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया […]

रांची : डॉक्टरों को जेनरिक दवाएं लिखनी होंगी. साथ ही दवाओं के नाम भी कैपिटल लेटर में ही लिखने होंगे. स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के संयुक्त सचिव मनोज झलानी ने देश के सभी राज्यों के अपर मुख्य सचिव और सचिवों को यह आदेश दिया है.

18 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि सभी राज्यों के मुख्य सचिव और सचिव यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां डाॅक्टर मरीजों को जेनरिक दवाएं ही लिखें. साथ ही दवाओं के नाम कैपिटल लेटर में लिखें. आदेश पत्र के साथ एमसीआइ द्वारा दिये गये निर्देश की कापी संलग्न की गयी है. इसमें एमसीआइ के रेगुलेशन-2002 का उल्लेख भी किया गया है. एमसीआइ ने यह स्पष्ट लिखा है कि सभी फिजिशियन दवाओं का जेनरिक नाम अवश्य लिखें.
प्रभात खबर ने प्रमुखता से उठाया था मुद्दा : गौरतलब है कि प्रभात खबर द्वारा राज्य में जेनरिक दवाओं एवं प्रधानमंत्री जन अाैषधि केंद्रों की स्थिति पर खबर प्रकाशित की थी. डाॅक्टरों द्वारा जेनरिक व कैपिटल लेटर में दवा नहीं लिखने से संबंधित रिपोर्ट भी प्रकाशित की जा चुकी है. ऐसे में स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किये गये आदेश का डॉक्टरों पर क्या असर पड़ता है यह आने वाला समय ही बतायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें