कंपनी को 130 करोड़ रुपये में फ्लाई ओवर का निर्माण करना है. जुडको द्वारा निकाली गयी निविदा में एस्टिमेट 121 करोड़ रुपये का था. कंपनी ने 7.5 प्रतिशत अधिक रेट दिया था. पर एल वन होने के कारण और निगोशिएशन के बाद कंपनी को 130 करोड़ रुपये में काम दे दिया गया है. इधर रांची जिला प्रशासन द्वारा भूमि अधिग्रहण के प्रयास किये जा रहे हैं, लेकिन सफलता नहीं मिली है. हरमू रोड बचाओ संघर्ष समिति द्वारा लगातार इसका विरोध किया जा रहा है. पिछले दिनों नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से बात करने का आश्वासन समिति के लोगों को दिया गया था.
समिति के लोग हरमू रोड के सभी घरों में पोस्टर लगा चुके हैं कि वे फ्लाई ओवर निर्माण और भूमि अधिग्रहण का विरोध करते हैं. इन सबके बीच इसका काम होना है.