रांची: नेशनल कांफेडरेशन ऑफ दलित ऑर्गनाइजेशंस (नैकडोर) द्वारा राष्ट्रीय पोषण व सम्मान अभियान के तहत बहुबाजार स्थित एचपीडीसी सभागार में चार दिवसीय कार्यशाला की शुरुआत हुई.
इसका उदघाटन एक्सआइएसएस के प्रो हिमाद्री सिन्हा ने किया. कार्यशाला के पहले दिन सामाजिक अंकेक्षण से जुड़ी जानकारियां दी गयीं और कार्य करने के तरीके बारे में बताया गया. झारखंड के पांच व ओड़िशा के चार जिलों के प्रतिभागी अपने अपने गांव में मध्याह्न् भोजन, आंगनबाड़ी, जनवितरण प्रणाली का सोशल ऑडिट करेंगे.
बुधवार व गुरुवार को लोहरदगा के मसमानो गांव में जन सुनवाई होगी. जानकारी देनेवालों में कार्यक्रम निदेशक अशोक कुमार सिन्हा, श्वेता गुड़िया, प्रताप मिश्र व डॉ मुख्तार आलम शामिल थे. विशिष्ट अतिथि, आंगनबाड़ी सेविका मुन्नी देवी व उर्मिला देवी ने भी विचार रखे.