पिछड़ी जातियों को नौकरी और नामांकन में 27 प्रतिशत आरक्षण नहीं मिले बिना, इनके सामाजिक, शैक्षणिक तथा आर्थिक तरक्की की बात बेमानी होगी़ किसी भी वर्ग, समुदाय के लिये वर्तमान आरक्षण की व्यवस्था में कोई कटौती नहीं की जाये़ उन्होंने जानकारी दी कि एकीकृत बिहार में पिछड़ी जातियों को 26 प्रतिशत आरक्षण हासिल था. अलग राज्य बनने के बाद झारखंड में इसे 14 प्रतिशत कर दिया गया, जबकि अब बिहार में इसे बढ़ा कर 33 फीसदी कर दिया गया है़.
Advertisement
पिछड़ी जातियों को 27% आरक्षण मिले
रांची : आजसू पार्टी ने राज्य में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है़ बुधवार को पार्टी के पिछड़ा वर्ग महासभा के नेताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मुलाकात कर पिछड़ी जातियों को नौकरी तथा नामांकन में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की मांग रखी़ महासभा की ओर से राज्यपाल को एक […]
रांची : आजसू पार्टी ने राज्य में पिछड़ा वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग की है़ बुधवार को पार्टी के पिछड़ा वर्ग महासभा के नेताओं ने राज्यपाल द्रौपदी मुरमू से मुलाकात कर पिछड़ी जातियों को नौकरी तथा नामांकन में 27 प्रतिशत आरक्षण दिलाने की मांग रखी़ महासभा की ओर से राज्यपाल को एक पत्र भी सौंपा गया. पार्टी नेताओं का कहना था कि झारखंड में पिछड़ा वर्ग की आबादी 54 प्रतिशत है, जबकि इन्हें महज 14 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है़.
इसके अलावा झारखंड के शिड्यूल एरिया के सात जिलों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण शून्य है़ झारखंड राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने भी सरकार के कार्मिक विभाग से झारखंड में पिछड़ी जातियों को 27 फीसदी आरक्षण देने की वकालत की है़ इस अवसर पर सतीश चंद्रवंशी, प्रो रविशंकर वर्मा, सत्यानंद महतो, विजय साहू, राजा सहनी आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement