17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों के स्वावलंबन से ही देश बनेगा सुदृढ़

अभ्यारण्य कार्यशाला. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा रांची : कृषि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि ग्रामीणों को आत्मनिर्भर अौर स्वावलंबी बनाने की दिशा में खादी ग्रामोद्योग आयोग लगातार काम कर रहा है. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. अत: ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने से […]

अभ्यारण्य कार्यशाला. केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री ने कहा
रांची : कृषि राज्य मंत्री सुदर्शन भगत ने कहा कि ग्रामीणों को आत्मनिर्भर अौर स्वावलंबी बनाने की दिशा में खादी ग्रामोद्योग आयोग लगातार काम कर रहा है. महात्मा गांधी ने भी कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है. अत: ग्रामीणों को स्वावलंबी बनाने से ही भारत सुदृढ़ होगा.
झारखंड का वन क्षेत्र सामाजिक अौर आर्थिक रूप से काफी पिछड़ा हुआ है. यहां वन संपदा, खनिज संपदा अौर वनोत्पाद के माध्यम से उद्योग खड़े किये जा सकते हैं. राज्य के विकास में विकास भारती जैसी संस्थाअों की अच्छी भागीदारी रही है. सुदर्शन भगत मंगलवार को खेलगांव में आयोजित अभ्यारण्य कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थे.
कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने कहा कि अभ्यारण्य कार्यशाला से आदिवासी युवाअों को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा. उन्होंने विभाग द्वारा झारखंड में कृषि, बागवानी एवं पशुपालन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की जानकारी दी अौर कहा कि इनसे जल्दी ही सकारात्मक परिवर्तन देखने को मिलेगा. खादी ग्राम उद्योग आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय कुमार सक्सेना ने कहा कि पीएमईजीपी के माध्यम से खादी ग्राम उद्योग आयोग लोगों को रोजगार देने में सक्षम है.
उन्होंने कहा कि आयोग ने मधुमक्खी पालन को एक मिशन के रूप में लिया है. इसके जरिये भी लोगों को रोजगार से जोड़ा जा सकता है. मौके पर विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाअों के प्रतिनिधियों ने अपनी बातें रखी. कार्यशाला में खादी ग्राम उद्योग के आयोग के वित्तीय सलाहकार ऊषा सुरेश, विकास भारती के सचिव पद्मश्री अशोक भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें