रांची: द ह्यूमन वेलफेयर सोसाइटी व क्वांटम लीप एडुकेशन सेंटर के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को कार्यालय परिसर में मैट्रिक की परीक्षा में बेहतर अंक प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया.
समारोह में मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ शाहिद अख्तर ने कहा कि सोसाइटी के इस कार्य से समाज और देश के विकास व निर्माण में अहम योगदान होगा. उन्होंनें विद्यार्थियों को कहा कि उन्हें आगे की पढ़ाई में किसी तरह की कोई दिक्कत होगी, तो आयोग मदद के लिए तैयार है. उन्होंने संस्था को लाइब्रेरी खोलने में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. समारोह में नसीम कुरैशी व सेराजउद्दीन ने भी अपने विचार रखे. मजहर हुसैन ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. स्वागत भाषण हाजी आरिफ, संचालन कमर सिद्दिक व धन्यवाद ज्ञापन इदरीस ने किया.
इन्हें सम्मानित किया गया
आसिया परवीन, गजाला परवीन, शाहनवाज अंसारी, आसिया अमीन, सोहेल, नौशीन परवीन, आइशा सिद्दिकी, निदा फरहीन, शाहनवाज अहमद, आसिफ इजहार को एक-एक हजार रुपये दिये गये. इसके अलावा 35 छात्र -छात्रओं को सोसाइटी की ओर से स्मृति चिह्न् देकर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में सत्र 13-14 के लिए नि:शुल्क मैट्रिक कोचिंग कैंप के लिए चयनित विद्यार्थियों का स्वागत किया गया. सदफ के संयोजक जकीउर्रहमान ने 32 छात्रओं को स्कार्फ देकर सम्मानित किया.
निदेशक खलील ने बताया कि नया सत्र 28 मई से शुरू हो रहा है. इसके लिए 45 विद्यार्थियों का चयन किया गया है.