रांची: भाजपा की राष्ट्रीय प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आज देश को तोड़ने की साजिश हो रही है. विभाजन की नीति बन गयी है. एक तरफ प्रखर लोग आ रहे हैं, तो दूसरी ओर बड़े-बड़े घोटाले हो रहे हैं. तिरंगे के केसरिया रंग को मैला करने की साजिश रची जा रही है. हमारे संविधान में यह नहीं बताया गया था कि हमारा देश एक भू-खंड है.
संविधान में देश को भारत माता बताया गया है, जहां धर्म की परिभाषा नहीं है. आज देश में केवल वोट बैंक की राजनीति हो रही है. श्रीमती लेखी रविवार को चेंबर भवन में आद्य संवाददाता देवर्षि नारद जयंती के मौके पर हिंस्तुथान समाचार द्वारा आयोजित विचार गोष्ठी में बोल रही थीं. विचार गोष्ठी का विषय था : सामाजिक परिवर्तन और मीडिया की भूमिका.
श्रीमती लेखी ने कहा कि सामाजिक मूल्यों का हनन हो रहा है. ऐसे में मीडिया की भूमिका बढ़ जाती है. समाज में जो अक्षमताएं आयी हैं, मीडिया उसे उजागर करे, ताकि लोग जान सकें कि जो संविधान लिखा गया है, वह किनके लिए है. मौके पर वरिष्ठ पत्रकार बलबीर दत्त ने मीडिया की उपयोगिता पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम में महानगर संघ चालक पवन मंत्री, संजय आजाद, प्रमोद जायसवाल, प्रदीप सिन्हा, उषा पांडेय, पूनम आनंद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.