Advertisement
रांची : मेन रोड में सुरक्षा बढ़ी, दो स्थायी कैंप बने
सतर्कता. ई-रिक्शा चालक व कार चालक के बीच मारपीट के बाद शनिवार की रात फैली थी अफवाह गली व मोहल्ले में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी जवानों को रात में विशेष रूप से गश्ती करने का निर्देश रांची : सुजाता चौक के पास रविवार की देर रात ई-रिक्शा चालक इलियास के साथ मारपीट […]
सतर्कता. ई-रिक्शा चालक व कार चालक के बीच मारपीट के बाद शनिवार की रात फैली थी अफवाह
गली व मोहल्ले में भी पुलिस बल की तैनाती की गयी
जवानों को रात में विशेष रूप से गश्ती करने का निर्देश
रांची : सुजाता चौक के पास रविवार की देर रात ई-रिक्शा चालक इलियास के साथ मारपीट की घटना के बाद मेन रोड में सुरक्षा एक बार फिर से बढ़ा दी गयी है. सुरक्षा में पूर्व से तैनात पुलिस बलों की संख्या भी बढ़ा दी गयी है. दो स्थायी कैंप बनाये गये हैं. इसके अलावा गली और मुहल्लों में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. पुलिस के जवानों को रात में विशेष रूप से गश्ती करने का निर्देश दिया गया, ताकि कोई घटना होने पर उसे तुरंत नियंत्रण में लाया जा सके. पुलिस अधिकारियों के अनुसार गत मंगलवार को एकरा मसजिद के समीप दो गुटों के बीच मारपीट हुई थी.
घटना के बाद भीड़ को नियंत्रित करने के दौरान पुलिस पर हमला किया गया था. जवाबी कार्रवाई में पुलिस को आक्रोशित लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा था. घटना के बाद इलाके में करीब 500 फोर्स की तैनाती की गयी थी, लेकिन धीरे-धीरे फोर्स हटायी जा रही थी. रविवार की रात मारपीट की घटना के बाद इलियास द्वारा गलत अफवाह फैलाने के कारण एकरा मसजिद के पास सैकड़ों की संख्या में लोग जुट गये.
हंगामा करने के साथ-साथ पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. घटना की वजह से मेन रोड में तनाव उत्पन्न हो गया था. इस घटना की वजह से दोबारा मेन रोड में सुरक्षा के लिए जवानों की संख्या बढ़ायी गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार अभी जवानों की तैनाती बनी रहेगी. स्थिति का रिव्यू करने के बाद ही वहां से अब पुलिस बलों को हटाया जायेगा.
रांची : डोरंडा थाना में रविवार को एएसपी हटिया सुजाता कुमारी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी़ इस बैठक में दो समुदाय के लोग शामिल हुए़ बैठक में दोनों समुदायों के लोगों ने अफवाहों पर ध्यान नहीं देेने की शपथ ली.
बैठक में एएसपी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दे़ किसी घटना की जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस को सुचित करें और उनसे मदद ले़ बैठक में धार्मिक स्थलों और संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गयी. एएसपी ने तत्काल सभी धार्मिक स्थलों में पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी़ गौरतलब है कि अफवाह के कारण शनिवार की रात एकरा मसजिद के पास काफी हंगामा हुआ था और माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया था़
डोरंडा इलाके में इसकी पुनरावृत्ति न हो, इसलिए हटिया एएसपी ने शांति समिति की बैठक बुलायी थी़ बैठक में डोरंडा थाना प्रभारी यूपी सिंह सहित थाना के अन्य पदाधिकारी व शांति समिति के सदस्य उपस्थित थे़
रांची : चुटिया पुलिस ने रविवार को ई-रिक्शा चालक इलियास और कार चालक अंकित वर्मा की शिकायत पर अलग- अलग केस दर्ज किया है. अंकित वर्मा का आरोप है कि सुजाता चौक के समीप ई-रिक्शा चालक ने उसकी कार में धक्का मार दिया. धक्का मारने के बाद चालक वहां से भाग निकला. अंकित वर्मा की शिकायत पर ई-रिक्शा के अज्ञात चालक पर केस दर्ज किया गया है.
वहीं, दूसरी ओर इलियास के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज किया गया है. इलियास का आरोप है कि सुजाता चौक के समीप तीन-चार लोगों ने उसके साथ मारपीट की और अपशब्दों का प्रयोग किया. मारपीट करनेवाले ने कहा, तुम लोगों का शहर में रहना हो गया है. उसने बयान में बताया है कि मारपीट के बाद वह भागते हुए हाई स्ट्रीट मॉल के पास पहुंचा और गिर कर बेहोश हो गया. घटना के बाद उसे कुछ लोग पहले अंजुमन अस्पताल ले गये. बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स ले जाया गया. वह मारपीट करनेवालों को देख कर पहचान सकता हूं.
इलियास का बयान लेनेवालों में चुटिया थाना प्रभारी, बरियातू थाना प्रभारी और हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी शामिल थे. पुलिस अधिकारियों के अनुसार इलियास ने मारपीट का आरोप लगाया है. हालांकि मेडिकल जांच में उसके शरीर के बाहरी और अांतरिक हिस्से में चोट लगने की पुष्टि नहीं हुई है. इलियास में अपने बयान में किसी कार से दुर्घटना होने का उल्लेख नहीं किया है.
इसलिए पुलिस अधिकारियों ने जब्त ई-रिक्शा और कार की जांच एफएसएल से कराने का निर्णय लिया है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार एफएसएल की जांच में यह स्पष्ट हो जायेगा कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई है या नहीं. अगर जांच में इस बात की पुष्टि होती है कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर हुई है, तब इससे स्पष्ट हो जायेगा कि इलियास ने गलत बयान दिया है. एफएसएल की टीम सोमवार को चुटिया थाना जाकर वाहनों की जांच कर सकती है. जांच के आधार पर पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई करेगी.
ई-रिक्शा चालक इलियास के बयान पर अज्ञात के खिलाफ मारपीट के आरोप में केस दर्ज कर लिया गया है. उसने अपने बयान में कहीं भी दुर्घटना का उल्लेख नहीं किया है. वहीं, दूसरी ओर कार चालक अंकित वर्मा की शिकायत पर कार में धक्का मारने के आरोप में ई रिक्शा के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
रिक्शा और कार को जब्त कर लिया गया है. दोनों वाहनों की जांच एफएसएल से करायी जायेगी, ताकि यह पुष्टि हो सके ई- रिक्शा और कार के बीच दुर्घटना हुई थी या नहीं. लोग सोशल मीडिया में अफवाह नहीं फैलायें. पुलिस सोशल मीडिया पर निगरानी रख रही है. पुलिस जांच के बाद कानूनी कार्रवाई करेगी.
किशोर कौशल, सिटी एसपी
इलियास पर अलग से दर्ज हो सकता है केस
ई-रिक्शा चालक इलियास द्वारा मारपीट की घटना के बाद अफवाह फैलाने और लोगों की भीड़ जुटा कर अशांति फैलाने के आरोप में अलग से केस दर्ज हो सकता है. इस पर सीनियर पुलिस अधिकारी विचार कर रहे हैं. कुछ पुलिस अधिकारियों के अनुसार रविवार को कई लोगाें को यह पता चला कि इलियास ने मामूली मारपीट की घटना को ज्यादा बढ़ा-चढ़ा कर बताया, जिस कारण मेन रोड में अशांति की स्थिति उत्पन्न हुई. घटना को लेकर कुछ लोगों ने इलियास के समर्थन में माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया.
पुलिस अधिकारियों को कई लोगों ने फोन कर यह कहा कि सिर्फ एक व्यक्ति अफवाह फैला कर पूरे शहर का माहौल बिगाड़ने का प्रयास कर सकता है, तो ऐसी घटनाएं आगे भी हो सकती हैं. इसलिए ऐसे लोगों पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. इसलिए पुलिस अधिकारी उस पर अलग से केस दर्ज करने का विचार कर रहे हैं. निर्णय लेने के बाद पुलिस खुद अपने बयान पर केस दर्ज करेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement