उपभोक्ता फोरम के गैर न्यायिक सदस्यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम
रांची : झारखंड राज्य उपभोक्ता विवाद आयोग के अध्यक्ष व जस्टिस आरके मेरठिया ने एसोसिएशन ऑफ कंज्यूमर्स के गठन पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि इसके गठन से उपभोक्ता हितों की रक्षा हो सकेगी. लोगों को जागरूक करने में भी सहायता मिलेगी. जस्टिस मेरठिया रविवार को उपभोक्ता विवादों के निवारण पर उपभोक्ता फोरम के गैर न्यायिक सदस्यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. कार्यक्रम का आयोजन झारखंड ज्यूडिशियल एकेडमी धुर्वा में किया गया था. जस्टिस मेरठिया ने कहा कि एसोसिएशन ऑफ कंज्यूमर्स का गठन कर उपभोक्ता मामलों को उठा सकते हैं और उपभोक्ता अधिकारों के लिए लड़ सकते हैं.
मौके पर झारखंड न्यायिक अकादमी के निदेशक गौतम कुमार चौधरी, अधिवक्ता चंद्रजीत मुखर्जी, दीपक बनर्जी, आशुतोष आनंद, आलोक दत्ता, बिभास सिन्हा आदि ने भी अपने विचार रखे. कार्यक्रम के दाैरान सवाल और जवाब सत्र भी आयोजित किया गया. इस अवसर पर विभिन्न जिला उपभोक्ता फोरम के 40 से अधिक सदस्य उपस्थित थे.