सीआरपीएफ बटालियन के मुख्यालय में हुए कार्यक्रम में डीआइजी विपुल शुक्ला, डीसी प्रमोद गुप्ता, सीआरपीएफ के डीआइजी जयंत पॉल, एसपी धनंजय सिंह मौजूद थे.
Advertisement
पांच लाख के इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर का सरेंडर
लातेहार: पांच लाख के इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर दामोदर यादव उर्फ दामोदर जी ने शुक्रवार को लातेहार में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण नीति के तहत उसे पांच लाख रुपये का चेक और 50 हजार रुपये पदाधिकारियों ने प्रदान किया. 24 से अधिक मामले का आरोपी दामोदर मनिका व हेरहंज इलाके में सक्रिय था. सीआरपीएफ […]
लातेहार: पांच लाख के इनामी माओवादी सब जोनल कमांडर दामोदर यादव उर्फ दामोदर जी ने शुक्रवार को लातेहार में आत्मसमर्पण कर दिया. आत्मसमर्पण नीति के तहत उसे पांच लाख रुपये का चेक और 50 हजार रुपये पदाधिकारियों ने प्रदान किया. 24 से अधिक मामले का आरोपी दामोदर मनिका व हेरहंज इलाके में सक्रिय था.
संगठन से नक्सलियों का मोहभंग हो गया : शुक्ला
डीआइजी विपुल शुक्ला ने कहा कि झारखंड सरकार के आॅपरेशन की नयी दिशा से प्रभावित होकर कई नक्सली सरेंडर कर चुके है़ं शेष जो बचे हैं, वे भी सरेंडर कर दें, नहीं तो उनकी खैर नहीं है. सीआरपीएफ के डीआइजी जयंत पॉल ने कहा कि झारखंड सरकार की सरेंडर पालिसी का लाभ नक्सली एवं उग्रवादियों को उठाना चाहिए. उपायुक्त श्री गुप्ता ने कहा कि सरेंडर करनेवाले परिवार के पुनर्वास की व्यवस्था भी सरकार करती है. एसपी श्री सिंह ने कहा कि उग्रवादियों के परिजनों को भी चाहिए कि वे समाज के मुख्य धारा में लौटने के लिए उन्हें प्रेरित करें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement