17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा के फाइनल आंसर में भी त्रुटि

रांची/जमशेदपुर: झारखंड के प्लस-टू हाइ स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर जारी फाइनल उत्तर में भी अभ्यर्थियों ने त्रुटि होने की बात कही है. अभ्यर्थियों ने इसमें सुधार की मांग की है. आयोग की अोर से जारी किये गये आंसर की में इतिहास के बी सिरीज के प्रश्न संख्या 75 में उम्मीदवारों से पूछा गया […]

रांची/जमशेदपुर: झारखंड के प्लस-टू हाइ स्कूलों में शिक्षक नियुक्ति को लेकर जारी फाइनल उत्तर में भी अभ्यर्थियों ने त्रुटि होने की बात कही है. अभ्यर्थियों ने इसमें सुधार की मांग की है. आयोग की अोर से जारी किये गये आंसर की में इतिहास के बी सिरीज के प्रश्न संख्या 75 में उम्मीदवारों से पूछा गया है कि इनमें से किसने महात्मा गांधी को राष्ट्रपिता का संबोधन दिया था. इस सवाल के जवाब में आयोग ने सही उत्तर जवाहरलाल नेहरू को माना है, जबकि अभ्यर्थियों के अनुसार यह गलत है.

महात्मा गांधी को चार जून 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर रेडियो से एक संदेश प्रसारित करते हुए महात्मा गांधी को देश का पिता (राष्ट्रपिता) कह कर संबोधित किया था. बाद में भारत सरकार ने भी इस नाम को मान्यता दे दी. महात्मा गांधी के देहांत के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रेडियो के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए कहा था कि राष्ट्रपिता अब नहीं रहे. यानी जवाहरलाल नेहरू से पहले सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में ही उन्हें राष्ट्रपिता संबोधित किया था.

दूसरी अोर इतिहास के ही प्रश्न संख्या 105 में पूछा गया है कि बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कौन था. इस प्रश्न का जवाब आंसर की में रॉबर्ट क्लाइव बताया गया है, जबकि बंगाल का पहला गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स था. इधर, इतिहास के ही बी सीरिज में प्रश्न संख्या 37 में पूछा गया है कि प्रशासन में सुधार लाने वाला भारत का पहला मुसलमान राजा कौन था. इस सवाल के जवाब में जारी आंसर की में सही उत्तर अकबर बताया गया है कि जबकि सही उत्तर शेरशाह सूरी है.

513 पदों के लिए हुई है परीक्षा: राज्य के प्लस-टू हाइस्कूल में भौतिकी, इतिहास व रसायन विषय में 513 शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा ली गयी थी. परीक्षा के बाद आयोग द्वारा प्रश्नों का उत्तर जारी किया गया था. इस पर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गयी थी. आपत्ति निराकरण के बाद आयोग द्वारा फाइनल उत्तर जारी किया गया है. इस उत्तर के आधार पर ही रिजल्ट जारी किया जायेगा. अभ्यर्थियों ने रिजल्ट जारी करने के पूर्व आयोग से इसमें सुधार की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें