महात्मा गांधी को चार जून 1944 को सुभाष चंद्र बोस ने सिंगापुर रेडियो से एक संदेश प्रसारित करते हुए महात्मा गांधी को देश का पिता (राष्ट्रपिता) कह कर संबोधित किया था. बाद में भारत सरकार ने भी इस नाम को मान्यता दे दी. महात्मा गांधी के देहांत के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने रेडियो के माध्यम से देश को संबोधित करते हुए कहा था कि राष्ट्रपिता अब नहीं रहे. यानी जवाहरलाल नेहरू से पहले सुभाष चंद्र बोस ने 1944 में ही उन्हें राष्ट्रपिता संबोधित किया था.
दूसरी अोर इतिहास के ही प्रश्न संख्या 105 में पूछा गया है कि बंगाल का पहला गवर्नर जनरल कौन था. इस प्रश्न का जवाब आंसर की में रॉबर्ट क्लाइव बताया गया है, जबकि बंगाल का पहला गवर्नर जनरल वॉरेन हेस्टिंग्स था. इधर, इतिहास के ही बी सीरिज में प्रश्न संख्या 37 में पूछा गया है कि प्रशासन में सुधार लाने वाला भारत का पहला मुसलमान राजा कौन था. इस सवाल के जवाब में जारी आंसर की में सही उत्तर अकबर बताया गया है कि जबकि सही उत्तर शेरशाह सूरी है.

