पत्थर लदा उक्त ट्रैक्टर अवैध रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. जैसे ही ट्रैक्टर ट्रैक पर पहुंचा 13348 डाउन पलामू एक्सप्रेस की चपेट में आ गया. ट्रेन ट्रैक्टर को घसीटते आगे बढ़ गयी. बाद में चालक ने ट्रेन रोक कर रेलवे अधिकारियों को सूचना दी. अधिकारियों के निर्देश पर पलामू एक्सप्रेस को हेेंदेगीर स्टेशन लाया गया व रेस्क्यू टीम भेज कर ट्रैक को क्लियर कराया गया. 9:35 बजे लाइन क्लियर होने के बाद पलामू एक्सप्रेस को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पर नंबर भी अंकित नहीं है. आरपीएफ के जवानों ने शव को
Advertisement
हेंदेगीर स्टेशन के समीप की घटना, पलामू एक्सप्रेस की चपेट में आया ट्रैक्टर, चालक की मौत
पिपरवार: सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर हेंदेगीर स्टेशन के समीप एक पत्थर लदा ट्रैक्टर पलामू एक्सप्रेस (डाउन) की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर चालक विनोद कुमार महतो (पिता स्व वासुदेव महतो, पलांडू, बरकाकाना) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शुक्रवार की सुबह 7:50 बजे हेंदेगीर […]
पिपरवार: सीआइसी सेक्शन के बरकाकाना-बरवाडीह रेलखंड पर हेंदेगीर स्टेशन के समीप एक पत्थर लदा ट्रैक्टर पलामू एक्सप्रेस (डाउन) की चपेट में आ गया. ट्रैक्टर चालक विनोद कुमार महतो (पिता स्व वासुदेव महतो, पलांडू, बरकाकाना) की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं ट्रैक्टर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घटना शुक्रवार की सुबह 7:50 बजे हेंदेगीर स्टेशन से करीब एक किमी आगे पोल संख्या 135/20-32 के समीप घटी.
अंत्यपरीक्षण के लिए भेजा.
दो घंटे परिचालन बािधत
दुर्घटना के कारण नयी दिल्ली-रांची गरीब रथ एक्सप्रेस 9.18 से 9.50 तक राय व 10.00 से 10.30 तक हेदेंगीर स्टेशन पर खड़ी रही. वहीं 53348 डाउन पैसेंजर खलारी स्टेशन पर 8.33 से 9.52 तक खड़ी रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement