17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विरासत से जुड़े स्थलों का होगा सुंदरीकरण : अर्जुन मुंडा

पिठोरिया. चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर महाराजा मदरा मुंडा केंद्रीय पड़हा समिति सुतियांबे की ओर से सुतियांबेगढ़ बारी में पूजा सह मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को अपनी भाषा-संस्कृति व इतिहास बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है. पूर्वजों की धरोहर बचाये रखना […]

पिठोरिया. चैत्र पूर्णिमा के अवसर पर महाराजा मदरा मुंडा केंद्रीय पड़हा समिति सुतियांबे की ओर से सुतियांबेगढ़ बारी में पूजा सह मेला का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा कि आदिवासी समाज को अपनी भाषा-संस्कृति व इतिहास बचाने के लिए आगे आने की जरूरत है. पूर्वजों की धरोहर बचाये रखना हमारा कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि महाराजा मदरा मुंडा केंद्रीय पड़हा समिति द्वारा विरासत से जुड़ी जिन स्थलों को चिह्नित किया गया है, उसका सुंदरीकरण कराया जायेगा. इस कार्य के लिए मुंडा समाज के लोगों को आगे आना होगा.

मौके पर खिजरी विधायक रामकुमार पाहन, मीरा मुंडा, डॉ प्रदीप मुंडा, वीणा मुंडा, लखींदर पाहन, जगत मुंडा, पुनीता तिर्की, सुषमा मुंडा, अभिषेक कुमार सहित कई लोग उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत अर्जुन मुंडा ने कोनपाट स्थित पूजा स्थल पर विधिवत पूजा कर की. महाराजा मदरा मुंडा के प्रतीक स्थलों की भी पूजा की गयी. उपस्थित लोगों ने सुतियांबेगढ़ बारी स्थित महाराजा मदरा मुंडा की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किये. कार्यक्रम में रांची, हजारीबाग, रामगढ़ सहित दूसरे प्रदेशों से भी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए थे. मेला के अवसर पर आयोजित रंगारंग कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से लोगों का मनोरंजन किया. आयोजन में विजय कुमार मुंडा, विकास मुंडा, सीताराम मुंडा, साधुलाल, सहदेव मुंडा सहित अन्य की अहम भूमिका रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें