23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राज्य में किया जायेगा आठ मॉडर्न वधशाला का निर्माण

रांची : झारखंड में आठ नये मॉडर्न वधशाला बनाये जायेंगे. इसको लेकर डीपीआर बनायी जा रही है. वधशाला का निर्माण रांची, देवघर, जमशेदपुर, धनबाद, मेदिनीनगर, हजारीबाग, दुमका व चास नगर निकायों में किया जायेगा. जुडको डीपीआर बनवाने का काम कर रहा है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने जल्द ही जमीन […]

रांची : झारखंड में आठ नये मॉडर्न वधशाला बनाये जायेंगे. इसको लेकर डीपीआर बनायी जा रही है. वधशाला का निर्माण रांची, देवघर, जमशेदपुर, धनबाद, मेदिनीनगर, हजारीबाग, दुमका व चास नगर निकायों में किया जायेगा. जुडको डीपीआर बनवाने का काम कर रहा है. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव अरुण कुमार सिंह ने जल्द ही जमीन चिह्नित करने का निर्देश दिया है.

वे सोमवार को राज्य पशु वधशाला कमेटी की बैठक कर रहे थे. बैठक में नागरीय निदेशक आशीष सिंहमार, संयुक्त सचिव एके रतन समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद थे. बताया गया कि पशु वधशाला फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड अॉथराइजेशन एक्ट(एफएसएसएअाइ) के सारे नॉर्म्स का पालन किया जायेगा. वधशाला का संचालन अाउटसोर्सिंग के जरिये पीपीपी मोड पर होगा.

आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए सोसाइटी बनेगी
बैठक में शहरी क्षेत्र के आवारा कुत्तों पर नियंत्रण के लिए सोसाइटी बनाने की बात कही गयी. स्ट्रे डॉग बर्थ कंट्रोल सोसाइटी का गठन होगा. यह सोसाइटी आवारा कुत्तों की नसबंदी कराने का काम करेगी. इसके लिए निकायों द्वारा स्वयंसेवी या विशेषज्ञ संस्थाओं का चयन किया जायेगा. इस सोसाइटी के लिए एनिमल वेलफेयर बोर्ड अॉफ इंडिया द्वारा फंड उपलब्ध कराया जायेगा. सोसाइटी गठन के लिए एक त्रिपक्षीय समझौता निकाय, एनिमल वेलफेयर बोर्ड अॉफ इंडिया तथा नागरीय प्रशासन निदेशालय के बीच होगा.
निकायों से मांगी गयी है जानकारी
नगर विकास विभाग द्वारा सभी निकायों से उनके क्षेत्र में स्थित गैर लाइसेंसी और लाइसेंसी मीट दुकान की जानकारी मांगी गयी है. पूछा गया है कि कितनों पर कार्रवाई हुई है. अवैध वधशाला पर प्राथमिकी हुई या नहीं. एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें