श्री तिर्की ने कहा कि झामुमो को बताना चाहिए कि गोड्डा और पांकी उपचुनाव में किसकी मदद के लिए उम्मीदवार उतारे थे़ गोड्डा राजद की सीट रही थी, पांकी में कांग्रेस की सीट थी लेकिन झामुमो ने दोनों ही जगह उम्मीदवार दिये़ उस समय झामुमो क्या भाजपा की मदद कर रहा था़ झाविमो नेता ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने झामुमो के लिए पार्टी नहीं बनायी है़ झामुमो को चुनाव जीताने के लिए पार्टी नहीं बनायी गयी है़ जनता झाविमो के संघर्ष के साथ है़.
श्री तिर्की ने कहा कि जहां तक लिट्टीपाड़ा का सवाल था, तो झाविमो ने पहले ही साफ कर दिया था कि स्व अनिल मुरमू की पत्नी को टिकट मिलता है, तो बिना शर्त समर्थन होगा़ लेकिन झामुमो ने साइमन मरांडी को भाजपा से लाकर टिकट दे दिया़ झाविमो नेता ने कहा कि भाजपा को रोकने के लिए गंठबंधन हो या फिर महागंठबंधन, पार्टी हमेशा इसकी कठोर पक्षधर रही है़ इसके लिए बाबूलाल मरांडी ने अपने स्तर से पहल भी की है़ लेकिन झामुमो ने हमेशा सत्ता के लिए नीति-सिद्धांत को ताक पर रखा है़ मौके पर झाविमो के सरोज सिंह भी मौजूद थे़.