Advertisement
कोकर में हुआ हादसा: कबाड़ दुकानदार की पत्नी और पुत्र बाल-बाल बचे, कबाड़ की दुकान में लगी आग, धमाकों से सहम उठे शिवशक्ति नगर के निवासी
कोकर स्थित शिवशक्ति नगर में ज्योतिष मंडल की कबाड़ की दुकान में शुक्रवार शाम आग लग गयी. आग तेजी से फैली, जिसकी वजह से आसपास के घरों में भी नुकसान पहुंचा है. करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन रास्ता न होने की वजह से आग पर काबू पाने में […]
कोकर स्थित शिवशक्ति नगर में ज्योतिष मंडल की कबाड़ की दुकान में शुक्रवार शाम आग लग गयी. आग तेजी से फैली, जिसकी वजह से आसपास के घरों में भी नुकसान पहुंचा है. करीब एक घंटे बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन रास्ता न होने की वजह से आग पर काबू पाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अब तक हादसे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
रांची: सदर थाना क्षेत्र के कोकर स्थित शिवशक्ति नगर में ज्योतिष मंडल की कबाड़ की दुकान है. शाम 4:30 बजे ज्योतिष मंडल की पत्नी और पुत्र दुकान में ही मौजूद थे, तभी अचानक दुकान में आग लग गयी. जब तक दोनों को कुछ समझ आता, आग तेजी से फैलने लगी. मां-बेटा किसी तरह अपनी जान बचा कर दुकान से बाहर भागे. इसी दौरान दुकान में कई विस्फोट भी हुए. इससे आसपास के कुछ घरों को नुकसान भी पहुंचा. धमाके की आवाज सुन कर आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आये. आग का भयावह रूप देख लोगों में अफरातफरी मच गयी. एहतियात के तौर पर लोगों ने अपने-अपने घरों में रखे एलपीजी सिलिंडर भी बाहर निकला दिये.
बाल्टी से पानी फेंक कर आग बुझाने की कोशिश : आग लगने की सूचना पाकर घटनास्थल पर भी लोगों की भीड़ जमा हाे गयी थी. कुछ लोग अपने छत से ही मग और बाल्टी से पानी फेंक कर आग बुझाने का प्रयास किया. हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थी कि इसका कोई असर नहीं हुआ. धीरे-धीरे आग बढ़ती गयी. सूचना मिलने पर सदर थाना की पुलिस पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने में जुट गयी.
संकरा था रास्ता, घटनास्थल तक नहीं पहुंचा दमकल : सूचना मिलने पर शाम 5:30 बजे फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. जिस कबाड़ी दुकान में आग लगी थी, वहां तक पहुंचने का रास्ता काफी संकरा था. इस वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ी को वहां नहीं पहुंच पा रही थी. बाद में फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटनास्थल से दूर ही खड़ा किया गया और दो-तीन पाइप जोड़ कर दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया. हालांकि, आग के बुझने तक कबाड़ दुकान के ज्यादातर सामान जल चुके थे.
शहर के कई इलाके में फायर ब्रिगेड की गाड़ी घुसने की जगह नहीं
शिवशक्ति नगर स्थित जिस कबाड़ की दुकान में आग लगी थी, वहां से पहुंचने के दो रास्ते हैं. एक रास्ता हैदर अली रोड से है, जबकि दूसरा रास्ता कोकर बाजार से सुंदर विहार हाेते हुए शिवशक्ति नगर तक जाता है. लेकिन, कबाड़ की दुकान तक पहुंचनेवाले दोनों ही रास्ते काफी संकरे हैं. राजधानी में कई ऐसे इलाके हैं, जहां अगलगी की घटना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी को पहुंचने का रास्ता नहीं मिलेगा. इनमें मधुकम और विद्यानगर, किशोरगंज चू्नाभट्ठा रोड, चुटिया थाना के कुछ इलाके, अपर बाजार की रंगरेज गली, डेली मार्केट, गौरीशंकर नगर नयी बस्ती, वर्द्धमान कंपाउंड के कुछ इलाके, कोकर चू्नाभट्ठा के नीचे का इलाका, डोरंडा के कुछ इलाके भी शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement