धनबाद में 146 शिक्षकों के शिक्षक पात्रता परीक्षा का प्रमाण पत्र फरजी पाया गया था. रांची में भी जांच में शिक्षक नियुक्ति में गड़बड़ी का मामला सामने अाया है. रांची में 41 शिक्षकों की नियुक्ति में प्रक्रिया का पालन नहीं करने की बात जांच में सामने आयी है. इन शिक्षकों पर भी कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है.
धनबाद के 146 नवनियुक्त शिक्षकों की सेवा समाप्त
रांची: धनबाद में वर्ष 2015-16 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियुक्त 146 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी. सभी शिक्षक फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त हुए थे. जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि वैसे शिक्षक जिसका सत्यापन में प्रमाण पत्र फरजी पाया गया था, उन्हें बरखास्त कर दिया गया […]
रांची: धनबाद में वर्ष 2015-16 में प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में नियुक्त 146 शिक्षकों की सेवा समाप्त कर दी गयी. सभी शिक्षक फरजी प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्त हुए थे. जिला शिक्षा अधीक्षक विनीत कुमार ने बताया कि वैसे शिक्षक जिसका सत्यापन में प्रमाण पत्र फरजी पाया गया था, उन्हें बरखास्त कर दिया गया है.
सभी शिक्षकों पर प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी है. उल्लेखनीय है नवनियुक्त शिक्षकों के प्रमाण पत्र सत्यापन में अब तक राज्य में सबसे अधिक फरजी प्रमाण पत्र धनबाद जिले के शिक्षकों का पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement