झामुमो ने महिला शक्ति का अपमान किया है. जनता इस अपमान का बदला जरूर लेगी. झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष सह पूर्व सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए रघुवर दास ने कहा कि हेमंत शिबू सोरेन के बेटे हैं. उन्हें गरीबों का दर्द समझ में नहीं आता है. उन्होंने बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कार्यकर्ता जिम्मेदारी निभायें और नोट के लिए वोट बेचने न दें. सीएम ने कहा कि सरकार संताल परगना प्रमंडल को विकसित प्रमंडल बनाना चाहती है. उन्होंने कहा कि तीन साल का समय दीजिये, विकास करके दिखाऊंगा. साइमन मरांडी आदिवासी वोटर्स को धमका रहे हैं, चुनाव बाद इनसे निबटा जायेगा. इसके अलावा अमड़ापाड़ा व हिरणपुर में भी कार्यकर्ताओं को सीएम ने संबोधित किया. इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा, मंत्री राज पलिवार, विधायक अनंत ओझा के अलावा दीपक प्रकाश, प्रदीप वर्मा भी मौजूद थे.
Advertisement
लिट्टीपाड़ा में दिग्गजों ने संभाली कमान
लिट्टीपाड़ा उप चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के आखिरी पड़ाव में अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए दलों के दिग्गजों ने कमान संभाल ली है. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री रघुवर दास और झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एक दिन में कई-कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान एक-दूसरे के प्रति आरोप-प्रत्यारोप का […]
लिट्टीपाड़ा उप चुनाव को लेकर प्रचार अभियान के आखिरी पड़ाव में अपने उम्मीदवारों की जीत के लिए दलों के दिग्गजों ने कमान संभाल ली है. झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री रघुवर दास और झाविमो के सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी एक दिन में कई-कई जनसभाओं को संबोधित कर रहे हैं. इस दौरान एक-दूसरे के प्रति आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चरम पर पहुंच गया है.
गाेपीकांदर, अमड़ापाड़ा, लिट्टीपाड़ा व हिरणपुर में सीएम ने की बैठक, कहा गरीबों का दर्द समझ नहीं सकते हेमंत सोरेन
अमड़ापाड़ा. लिट्टीपाड़ा उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री रघुवर दास कमर कस कर मैदान में जुटे हैं. सोमवार को विधानसभा क्षेत्र के चार प्रखंडों में बूथस्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठक की. लिट्टीपाड़ा के सालघाटी मैदान में आयोजित बैठक में सीएम ने कार्यकर्ताओं को कई टिप्स दिये. उन्होंने दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यकर्ता ठान लें तो निश्चित तौर पर भाजपा की जीत होगी. वहीं गोपीकांदर में आयोजित बूथ सम्मेलन में रघुवर दास ने कहा कि राज्य में परिवर्तन की लहर है.
शिबू सोरेन का भाजपा पर आरोप राज्य में बाहरी को बसा रही है सरकार
पाकुड़: अपने 27 माह के कार्यकाल में रघुवर सरकार ने राज्य में पूंजीपतियों व बाहरी लोगों को बसाने का काम किया है. स्थानीय जनता से सरकार को कोई लेना-देना नहीं है. भाजपा की सरकार सीएनटी-एसपीटी एक्ट में छेड़छाड़ कर आदिवासियों की जमीन को पूंजीपतियों के हाथ बेचने का काम कर रही है. उपरोक्त बातें झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने लिट्टीपाड़ा चौक में सभा को संबोधित करते हुए सोमवार को कही. उन्होंने कहा कि जब तक यहां के आदिवासी व मूलवासी नहीं जागेंगे, उसको उनका अधिकार नहीं मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि 14 माह की सरकार के दौरान हेमंत सोरेन ने जो क्षेत्र का विकास किया था, उसका खाका भी सामने है. झारखंड की खनिज संपदा को बचाने के लिए एक बार फिर सभी आदिवासियों और मूलवासियों को आगे आना होगा.
जनता हो रही ठगी का शिकार : हेमंत सोरेन
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि आज राज्य की जनता केवल ठगी का शिकार हो रही है. भाजपा सरकार इन्हें ठगने का काम कर रही है. नियोजन नीति और सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन इसका उदाहरण है. नियोजन नीति के तहत बाहरी लोगों को सरकार ने नौकरी देने का काम किया है, जबकि पूंजीपतियों को लाकर आदिवासियों की जमीन उन्हें सौंपने का काम सरकार कर रही है. मौके पर उपस्थित सांसद विजय हांसदा, पूर्व मंत्री लोबिन हेम्ब्रम, युवा नेता दिनेश विलियम मरांडी आदि ने भी अपने विचार रखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement