Advertisement
”बाबानगरी” देवघर में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा- झारखंड नंबर वन स्टेट
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को झारखंड में थे. रांची में ओल्ड टाउन हॉल परिसर से रवींद्र भवन व हज हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके बाद देवघर पहुंचे. वहां 13 राज्यों के 35 स्थानों में स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का एक साथ अॉनलाइन उदघाटन कर देश को समर्पित किया. इएसआइ अस्पताल, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और […]
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी रविवार को झारखंड में थे. रांची में ओल्ड टाउन हॉल परिसर से रवींद्र भवन व हज हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके बाद देवघर पहुंचे. वहां 13 राज्यों के 35 स्थानों में स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का एक साथ अॉनलाइन उदघाटन कर देश को समर्पित किया. इएसआइ अस्पताल, सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क और गोड्डा में मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर की ऑनलाइन आधारशिला भी रखी. राष्ट्रपति ने बाबा मंदिर में पूजा-अर्चना भी की. इसके बाद भागलपुर के कहलगांव गये. रात को उन्होंने कहलगांव में ही विश्राम किया.
देवघर/रांची: रांची में रवींद्र भवन व हज हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास करने के बाद राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है. उन्होंने पिछले बंग साहित्य सम्मेलन में रवींद्र भवन की स्थापना की इच्छा जतायी थी, जो पूरा हो रहा है.
इसके लिए उन्होंने मुख्यमंत्री को बधाई भी दी. राष्ट्रपति दिन के 11.07 मिनट पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर से देवघर के लिए रवाना हुए. देवघर से उन्होंने देश के 13 राज्यों के 35 स्थानों पर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का एक साथ अॉनलाइन उदघाटन कर इसे देश को समर्पित किया. इनमें दो केंद्र झारखंड और छह बिहार के हैं. देवघर कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा : झारखंड में योजनाओं का चयन व क्रियान्वयन बेहतर रहा है. यह नंबर वन इंडस्ट्रियल स्टेट है. यहां माइंस हैं, मिनरल्स हैं, जल का भंडार है. औद्योगिक संरचना है, कमी है, तो सिर्फ स्किल लोगों की.
उन्होंने कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में बेरोजगारी की नब्ज को पकड़ा है और स्किल डेवलपमेंट का अलग मंत्रालय ही बना दिया. यह अच्छी सोच है. युवा शक्ति को स्किल्ड बना कर रोजगार देने की दिशा में अच्छा काम हो रहा है. बेरोजगारी दूर होगी. देश के आर्थिक विकास में स्किल डेवलपमेंट जरूरी है.
50 फीसदी आबादी युवाओं की
राष्ट्रपति ने कहा : भारत में 50 फीसदी से भी अधिक संख्या युवाओं की है. मैन पावर के क्षेत्र में विश्व में नंबर वन है, इसलिए युवा जैसे रॉ-मेटेरियल को स्किल बना कर एक आकार देने का काम सरकार कर रही है. इसके लिए कई योजनाएं सरकार ला रही है. इसका फायदा लोगों को उठाना चाहिए. आज थ्योरी की कद्र नहीं, प्रैक्टिकल जानकारी जरूरी है. जहां भी जाइये, स्किल लोगों की पूछ होती है. जब तक लोगों में स्किल नहीं होगी, रोजगार नहीं मिलेगा.
मैं झारखंड का ही अंश
रांची में राष्ट्रपति ने कहा कि बिहार, झारखंड,ओड़िशा व बांग्लादेश पहले बंगाल में ही थे. ये सभी राज्य पहले बंगाल प्रेसीडेंसी के अंतर्गत ही थे. हमारी संस्कृति हमारा आचार, आचरण, दिनचर्या एक जैसी है. मैं खुद को झारखंड का ही अंश मानता हूं.
सबसे अधिक हज यात्री भारत से
राष्ट्रपति ने कहा कि मुसलिम भाइयों-बहनों के लिए हज यात्रा महत्वपूर्ण होती है. विश्व में सबसे अधिक भारत से हज यात्री जाते हैं. ऐसे में रांची में हज हाउस की स्थापना जरूरी है. हज हाउस के बन जाने से यहां के हज यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी.
माफ कर देंगे, हिंदी अच्छी तरह से नहीं आती
रांची में राष्ट्रपति ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से माफी मांगी. उन्होंने कहा कि मेरी हिंदी अच्छी नहीं है, इस वजह से बोलने में थोड़ी गलती हो गयी है.
कौन-कौन थे मौजूद
रांची में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, मुख्यमंत्री रघुवर दास, नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया. नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव और आशीष सिंहमार भी मौजूद थे.
देवघर में राज्यपाल द्रौपदी मुरमू, केंद्रीय कौशल विकास व उद्यमिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) राजीव प्रताप रूडी, केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री बंडारू दत्तात्रेय, केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रोद्योगिकी राज्यमंत्री पीपी चौधरी, गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे, झारखंड के श्रम मंत्री राज पलिवार, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा
सीएम रघुवर ने वादा पूरा किया
राष्ट्रपति ने कहां क्या-क्या किया
रांची : रवींद्र भवन व हज हाउस का ऑनलाइन शिलान्यास किया
देवघर
देश के 13 राज्यों के 35 स्थानों पर स्थित प्रधानमंत्री कौशल केंद्र का एक साथ अॉनलाइन उदघाटन किया
करौं में स्थित इएसआइ के 100 बेड के अत्याधुनिक अस्पताल की आधारशिला रखी
जसीडीह में सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क की ऑनलाइन आधारशिला रखी
गोड्डा में मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर की ऑनलाइन आधारशिला रखी
देवघर मोटर ड्राइवर्स ट्रेनिंग सेंटर का उदघाटन किया
बाबाधाम-बासुकिनाथधाम सोलर एलइडी लाइट परियोजना का उदघाटन किया
रवींद्र नाथ टैगोर सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर
राष्ट्रपति ने कहा : कवि गुरु रवींद्र नाथ टैगाेर बहुत बड़े कलाकार थे. उन्होंने अमेरिका, यूरोप व अन्य देशों में भारतीय परंपरा और संस्कृति को पहुंचाया. हमारे देश के वे सांस्कृतिक ब्रांड एंबेसडर थे. राष्ट्रपति ने कहा : 2011 में जब वित्त मंत्री था, तब कवि गुरु की 150 जयंती मनाने की जिम्मेवारी दी गयी थी. उस समय ही सुझाव आया था कि देश भर की राजधानी में रवींद्र भवन बनाया जाये. आज झारखंड की राजधानी रांची में भी इसे पूरा किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement