Advertisement
मौसम विभाग की चेतावनी : चलेगी लू, जरा संभल कर रहें
झारखंड में गरमी के तेवर अभी से ही दिखने लगे हैं. करीब-करीब पूरे राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने कई जिलों में लू चलने की भी बात कही है. साथ ही सचेत भी किया है कि आगे भी इसी तरह का मौसम जारी […]
झारखंड में गरमी के तेवर अभी से ही दिखने लगे हैं. करीब-करीब पूरे राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है. मौसम विज्ञान विभाग ने कई जिलों में लू चलने की भी बात कही है. साथ ही सचेत भी किया है कि आगे भी इसी तरह का मौसम जारी रहेगा.
रांची: मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार राज्य में शनिवार को सबसे अधिकत तापमान जमशेपुर का रिकार्ड किया गया. वहां अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया. वहीं, राजधानी रांची का अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया.
मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अगले दो दिनों तक पूरे राज्य का मौसम शुष्क रहेगा. तीन अप्रैल को राज्य के कुछ स्थानों में छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी कर लू से बचने की सलाह दी है. विभाग ने कहा है कि गरमी से राजधानी के लोगों को भी बहुत राहत नहीं मिलने वाली है. अधिकतम तापमान 39 तथा न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकती है. तीन अप्रैल को राजधानी में भी आकाश में बादल छाये रह सकते हैं.
कुछ जिलों का तापमान
जिला अधिकतम न्यूनतम
बोकारो 41.6 22.1
चाईबासा 41.3 25.4
डालटेनगंज 42.5 22.1
जमशेदपुर 43.0 24.4
रांची 39.0 21.6
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement