रांची. वर्ल्ड विजन इंडिया, सामलौंग कलस्टर द्वारा शुक्रवार को शास्त्री मैदान, चुटिया में महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष महुआ माजी थीं. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर क्षेत्र में सजग रहने की आवश्यकता है.
किसी भी तरह के अत्याचार का प्रतिकार करें. घरेलू हिंसा को नजरअंदाज करने पर यह बढ़ती जाती है. वर्ल्ड विजन, रांची की प्रबंधक रेखा खलखो ने बताया कि संस्था द्वारा गरीब, बच्चों की पढ़ाई, महिलाओं में बचत को प्रोत्साहन, छोटे व्यवसाय की शुरुआत, स्वास्थ्य व स्वच्छता प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. मीरा देमता व सामाजिक कार्यकर्ता अंतु तिर्की ने भी विचार रखे.
महादेव टोली की अव्वल
मौके पर महिलाओं के लिए हुई पासिंग द बॉल प्रतियोगिता में महादेव टोली, मेहंदी प्रतियोगिता में पावर हाउस चुटिया और माथे के सहारे बॉल जे जाने की प्रतियोगिता में महादेव टोली की महिलाएं विजयी रहीं. आयोजन में उत्तमा एक्का, फातिमा तिग्गा, फेलिस्ता बाड़ा, मार्ग्रेट कुजूर, सलोमी, मुन्नी देवी, सुनीता, पुष्पा ने भागीदारी निभायी.
स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम
एनआरएचएम व यूएस एड के संयुक्त तत्वावधान में मातृत्व व किशोरी स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता कार्यक्रम आयोजित गया. रांची में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता निदेशक प्रमुख स्वास्थ्य डॉ सुमंत मिश्र ने की. प्रतिभागी के रूप में 11 जिलों के एमओआइसी, डीपीएम व हेल्थ एजुकेटर उपस्थित थे. प्रतिभागियों को महिलाओं-किशोरियों में मासिक धर्म व इस दौरान स्वच्छता के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी. एनआरएचएम के प्रचार-प्रसार सेल (आइइसी) से संबद्ध डॉ तुनुल हेमरोम ने आइइसी के डिजाइन, मूल्यांकन व मानव संसाधन को और बेहतर तथा सुदृढ़ करने की बात कही. इस अवसर पर निदेशालय व एनआरएचएम के अधिकारी भी उपस्थित थे.