21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कल से बदलेंगी कई व्यवस्थाएं

एक अप्रैल से कई व्यवस्थाएं बदल जायेंगी. बैंकों में लेन-देन पर सर्विस जार्च लगने से जहां लोगों की जेब हल्की होगी, वहीं ऊर्जा मित्र सेवा शुरू होने से आम लोगों की िबजली संबंधी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जायेगा. इसके अलावा शहर की प्रमुख सड़कें वन-वे की जायेंगी, जिससे जाम से मुक्ति मिलने की […]

एक अप्रैल से कई व्यवस्थाएं बदल जायेंगी. बैंकों में लेन-देन पर सर्विस जार्च लगने से जहां लोगों की जेब हल्की होगी, वहीं ऊर्जा मित्र सेवा शुरू होने से आम लोगों की िबजली संबंधी समस्याओं का समाधान आसानी से हो जायेगा. इसके अलावा शहर की प्रमुख सड़कें वन-वे की जायेंगी, जिससे जाम से मुक्ति मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है. इसके अलावा शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी द्वार गठित छह क्रैक टीमें भी सक्रिय हो जायेंगी. कुल मिलाकर इन बदलाओं का सीधा असर देश, राज्य और राजधानी रांची के लोगों पर सीधा असर पड़ने वाला है. इधर, कुछ सेवाओं के लिए शुक्रवार को आखिरी दिन है. पेश है विभिन्न व्यवस्थाओं में बदलाव की जानकारी देती प्रभात खबर टोली की रिपोर्ट.
डंगरा टोली से ईस्ट जेल रोड कल से होगा वन-वे
डंगरा टोली से मिशन चौक से होते हुए ईस्ट जेल रोड तक जानेवाली सड़क को एक अप्रैल से वन-वे कर दिया जायेगा. इसके बाद कांटाटोली से सर्कुलर रोड की ओर आनेवाले सभी तरह के वाहनों को डंगरोटोली की ओर मोड़ दिया जायेगा. यहां से वाहन पुरुलिया रोड से दाहिने मुड़ कर प्लाजा रोड, ईस्ट जेल रोड होते हुए सर्कुलर रोड आयेंगे, जहां से वे कहचरी या बरियातू की ओर जायेंगे. इस रोड में कचहरी, जेल चौक, वीमेंस कॉलेज साइंस ब्लॉक होकर आनेवाले वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा. कचहरी रोड से सर्कुलर रोड की आेर आनेवाले सभी तरह के वाहन लालपुर चौक, डंगराटोली होते हुए कांटाटोली चौक जायेंगे. इधर, वन-वे के संबंध में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन सिंह ने कहा कि डंगरा टोली से ईस्ट रोड को प्रयोगिग तौर पर सभी वाहनों के लिए वन किया गया है. अगर यह व्यवस्था कामयाब नहीं हुई, तो बाद में पुरानी व्यवस्था को बहाल कर दिया जायेगा.
ध्वस्त हो गयी थी अपर बाजार की वन-वे व्यवस्था
अपर बाजार में जाम की स्थिति को देखते हुए 19 सितंबर 2016 को वन वे किया गया था. मेन रोड से अपर बाजार होते हुए रातू राेड जानेवाले वाहन को पुस्तक पथ, गांधी चौक, महावीर चौक, प्यादा टोली चौक होते हुए किशोरी यादव चाैक जाने के लिए रूट तय किया गया था, जबकि रातू रोड से अपर बाजार आनेवाले वाहन राजभवन के सामने से नागा बाबा खटाल, मैकी रोड, महावीर चौक, भुतहा तालाब राेड, कांग्रेस भवन होते हुए रांची विवि होकर मेन रोड आने की के लिए वन-वे किया गया था, लेकिन कुछ दिन के बाद यह व्यवस्था ध्वस्त हो गयी थी.
राज्य में कल से शुरू होगी ‘ऊर्जा मित्र सेवा’
झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड ने ऊर्जा मित्र के रूप में बिजली की बिलिंग और शिकायत से संबंधित समस्याओं का वन स्टॉप सॉल्यूशन तैयार किया है. इसके तहत ‘ऊर्जा मित्र सेवा’ पहली अप्रैल से शुरू हो रही है. ऊर्जा मित्र लोगों के घर जाकर न केवल मीटर रीडिंग करेंगे, बल्कि बिजली बिल जमा लेकर रसीद भी देंगे. इसके अलावा इनसे बिजली से संबंधित शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. लोड वृद्धि जैसे अन्य कार्यों के लिए भी ऊर्जा मित्र का उपयोग किया जायेगा.
झारखंड बिजली वितरण निगम ने ऊर्जा मित्र योजना के लिए आउटसोर्सिंग की है. फ्लूयेंट ग्रिड लिमिटेड नाम की एजेंसी को योजना कार्यांवित करने की जिम्मेवारी दी गयी है. एजेंसी ने ऊर्जा मित्रों की बहाली कर ली है. एक हजार से 1200 बिजली उपभोक्ताओं की जिम्मेवारी एक ऊर्जा मित्र को सौंपी गयी है. ऊर्जा मित्रों को प्रशिक्षण के बाद एजेंसी द्वारा खास मशीन मुहैया करायी गयी है. मशीन के जरिये ही बिल जेनरेशन से लेकर डेटा ऑनलाइन होगा. समस्या दूर करने या लोड लेने के लिए आवेदन देने जैसे कार्यों के लिए ऊर्जा मित्र को आवश्यक संसाधन भी मुहैया कराये जायेंगे.
मीटर का फोटो लेकर तैयार हाेगा बिजली बिल : ऊर्जा मित्र लोगों के घरों में जाकर उनकी मीटर रीडिंग की तसवीर लेंगे. तसवीर लेने के बाद वह ऑफलाइन और ऑनलाइन, दोनों ही तरीकों से बिजली बिल जेनरेट करेंगे. बिल की पूरी जानकारी ऑनलाइन की जायेगी. इससे न केवल बिजली कंपनी, बल्कि उपभोक्ता भी अपने बिल, शिकायत या आवेदन से संबंधित विस्तृत जानकारी इंटरनेट पर जाकर मालूम कर सकेंगे. इससे समय की भी बचत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें