Advertisement
परीक्षा से पहले नौवीं का प्रश्न पत्र वायरल
रांची : कक्षा नौवीं की बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना है. सोमवार को होनेवाली सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का प्रश्न पत्र रविवार शाम को खुलेआम बाजार में बेचे जाने का दावा किया गया. कई परीक्षार्थियों ने इसे खरीदा भी है. रांची में हरमू, अरगोड़ा, चूना भट्ठा, कांके रोड, रातू रोड में […]
रांची : कक्षा नौवीं की बोर्ड परीक्षा का प्रश्न पत्र वायरल होने की सूचना है. सोमवार को होनेवाली सामाजिक विज्ञान की परीक्षा का प्रश्न पत्र रविवार शाम को खुलेआम बाजार में बेचे जाने का दावा किया गया. कई परीक्षार्थियों ने इसे खरीदा भी है. रांची में हरमू, अरगोड़ा, चूना भट्ठा, कांके रोड, रातू रोड में प्रश्न पत्र बेचे जाने की बात कही जा रही है. एक विषय के प्रश्न पत्र के लिए विद्यार्थी से 300 से 500 रुपये तक लिये गये. चौक-चौराहों पर प्रश्न पत्र बेचे जाने का वीडियो भी देर शाम वायरल हुआ.
कक्षा नौवीं की परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा ली जाती है. जैक ही जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के माध्यम से स्कूलों को प्रश्न पत्र उपलब्ध कराता है. प्रश्न पत्र की गोपनीयता बनाये रखने की जिम्मेदारी स्कूलों की भी होती है. परीक्षा में पास करनेवाले विद्यार्थी का ही मैट्रिक में पंजीयन होता है. रिजल्ट के आधार पर ही विद्यार्थी को मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने की अनुमति दी जाती है. राज्य भर में करीब चार लाख बच्चे इस बार नौवीं की परीक्षा दे रहे हैं.
नौवीं की परीक्षा विद्यालय से स्तर पर होती है. जैक प्रश्न पत्र व उत्तर पुस्तिका जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को उपलब्ध कराता है. डीइओ की देखरेख में ये विद्यालयों को वितरित किये जाते हैं. इसकी गोपनीयता बनाये रखना संबंधित विद्यालय की जिम्मेदारी है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी इस पर नजर रखनी चाहिए. – डॉ अरविंद प्रसाद सिंह, जैक अध्यक्ष
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement