रेड, ओरेंज, येलो और ग्रीन जोन में बांटे गये मेन रोड में इस कंपनी के कर्मी संबंधित जोन के कलर वाले टी-शर्ट में इंस्टैंट बिलिंग मशीन लेकर खड़े रहते हैं. रविवार को रोस्पा टावर से लेकर रांची क्लब कांपलेक्स तक कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. छुट्टी के दिन लोग अपने बच्चों के लिए किताबें खरीदने के लिए निकले थे.
Advertisement
वाहनों के रुकते ही काटने लगते हैं पार्किंग और जुर्माने की रसीद
रांची: राजधानी रांची के मेन रोड में नगर निगम की तरफ से पार्किंग और जुर्माना वसूलने की जिम्मेवारी बेंगलुरू की कंपनी जिनोस्टिक को सौंपी गयी है. कई लोगों का आरोप है कि इस कंपनी के कर्मचारी आमलोगों से ढंग से बात तक नहीं करते हैं. नियमानुसार 10 मिनट तक वाहन खड़ा करने पर किसी तरह […]
रांची: राजधानी रांची के मेन रोड में नगर निगम की तरफ से पार्किंग और जुर्माना वसूलने की जिम्मेवारी बेंगलुरू की कंपनी जिनोस्टिक को सौंपी गयी है. कई लोगों का आरोप है कि इस कंपनी के कर्मचारी आमलोगों से ढंग से बात तक नहीं करते हैं. नियमानुसार 10 मिनट तक वाहन खड़ा करने पर किसी तरह का बिल नहीं काटा जाना है, लेकिन जैसे ही कोई गाड़ी रुकती है, कंपनी के कर्मी तुरंत वाहनों का नंबर अपने मशीन में फीड कर उसकी रसीद काटना शुरू कर देते हैं.
रांची क्लब कांप्लेक्स परिसर में हंगामा
रांची क्लब कांप्लेक्स में तो इस कंपनी के कर्मियों ने रविवार को हद ही कर दी. यहां पर कई बार रसीद काटनेवाले से आम लोग उलझते दिखे. कर्मियों ने उन सभी वाहनों की रसीद काट दी, जो प्रतिष्ठान के छज्जे के बाहर खड़ा खड़े थे. विकास कुमार नामक एक शख्स ने सभी वाहनों से पार्किंग फीस और नो पार्किंग जोन फीस यानी 10 रुपये से लेकर 40 रुपये और 75 रुपये काट दिया. जिन वाहन चालकों, गाड़ियों के मालिकों ने पैसे देने से इनकार किया, इन्हें रेड कलर के टी शर्ट पहने चार-पांच कर्मियों ने यह कह कर चेतावनी दी कि हम सरकार हैं. हम फाइन और चार्ज लेकर रहेंगे. आपको जो करना हो करें. इनमें से कुछ ने यह भी कहा कि हम न्यूज रिपब्लिक मीडिया से हैं. आप हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement