Advertisement
रोमियो के खिलाफ चला अभियान, चेतावनी देकर छोड़ा
रांची : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर शुक्रवार को एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम ने राजधानी के विभिन्न कॉलेज और पार्क के बाहर अभियान चलाया. इस दौरान कुछ मनचलों को खदेड़ा गया, ताकि युवतियां सुरक्षित अपने घर जा सकें. सर्कुलर रोड में वीमेंस कॉलेज के बाहर पुलिस ने बाइक सवार कुछ युवकों को पकड़ […]
रांची : एसएसपी कुलदीप द्विवेदी के निर्देश पर शुक्रवार को एंटी रोमियो स्क्वायड की टीम ने राजधानी के विभिन्न कॉलेज और पार्क के बाहर अभियान चलाया. इस दौरान कुछ मनचलों को खदेड़ा गया, ताकि युवतियां सुरक्षित अपने घर जा सकें. सर्कुलर रोड में वीमेंस कॉलेज के बाहर पुलिस ने बाइक सवार कुछ युवकों को पकड़ कर उन्हें चेतावनी दी, इसके बाद छोड़ दिया.
कुछ युवकों को पुलिस ने कान पकड़वा कर उठक-बैठक करायी. इसके बाद उन्हें छोड़ा गया. पुरूलिया रोड में अभियान चला कर मनचलों को सुधरने की चेतावनी दी. इसके अलावा मारवाड़ी महिला कॉलेज, सिद्धो-कान्हू पार्क सहित अन्य पार्क के बाहर अभियान चलाया गया.
युवकों की तलाशी भी ली गयी. टीम ने अभियान के दौरान जिन लोगों को पकड़ा था, उन्होंने पुलिस से वादा किया है कि वे भविष्य में किसी युवती का पीछा या छेड़छाड़ नहीं करेंगे. उल्लेखनीय है कि गुरुवार को डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी कुलदीप ने एंटी रोमियो स्क्वायड का गठन किया है. इसके अंतर्गत चार टीम का गठन किया गया है. लोअर बाजार और चुटिया थाना क्षेत्र में पड़नेवाले स्कूल-कॉलेज के अलग टीम, जगन्नाथपुर, डोरंडा और अरगोड़ा थाना क्षेत्र के लिए अलग टीम, बरियातू, गोंदा थाना क्षेत्र के लिए अलग टीम और लालपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के लिए अलग टीम गठित की गयी है. सभी टीम को गश्ती के लिए स्कूटी प्रदान की गयी है.
एक महिला पुलिस अफसर के भरोसे कई काम : बरियातू एवं गोंदा थाना क्षेत्र के लिए गठित एंटी रोमियो स्क्वायड में एक महिला दारोगा रश्मि देवी का नाम भी शामिल है. उनके जिम्मे पहले से कई काम हैं. वर्तमान में रश्मि देवी की पोस्टिंग गोंदा थाना में है. वह गोंदा थाना में स्थित बाल मित्र थाना की बाल कल्याण पदाधिकारी भी हैं. इसके अलावा रांची कॉलेज परिसर में युवतियों की सुरक्षा के लिए गठित सुरक्षा टीम की प्रभारी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement