Advertisement
मालखाने में पड़े करोड़ों रुपये हो सकते हैं बेकार
रांची : रांची पुलिस के विभिन्न थानों के मालखाने में पड़े 500 और 1000 के करोड़ों रुपये के पुराने नोट बेकार हो सकते हैं. एएसपी के आदेश के बावजूद थानेदाराें ने पुराने नोट जमा नहीं कराये हैं. अब एसएसपी ने दोबारा थानेदारों को निर्देश दिया है कि न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर 500 और 1000 […]
रांची : रांची पुलिस के विभिन्न थानों के मालखाने में पड़े 500 और 1000 के करोड़ों रुपये के पुराने नोट बेकार हो सकते हैं. एएसपी के आदेश के बावजूद थानेदाराें ने पुराने नोट जमा नहीं कराये हैं. अब एसएसपी ने दोबारा थानेदारों को निर्देश दिया है कि न्यायालय से अनुमति प्राप्त कर 500 और 1000 के पुराने नोट को रिजर्व बैंक आॅफ इंडिया कोलकाता से एक्सचेंज करायें. एसएसपी ने यह आदेश 21 मार्च की तिथि में जारी किया है.
जारी आदेश में एसएसपी ने लिखा है कि पूर्व में 27 दिसंबर और 29 दिसंबर को सभी थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया था कि वे पुराने नोट न्यायालय से अनुमति लेकर बैंक में जमा करायें. इसके लिए एसएसपी कार्यालय में रुपये जमा कराने का निर्देश दिया गया था, ताकि सभी रुपये न्यायालय के निर्देश पर बैंक में जमा कराये जा सकें, लेकिन ऐसा नहीं हो सका. अगर मालखाने में जब्त पुराने नोट जमा नहीं हुए, तब इसके लिए थाना प्रभारी स्वयं जिम्मेवार होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement