श्री राय विश्व जल दिवस के मौके पर रांची विवि के भूगर्भशास्त्र विभाग में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यशाला के मुख्य वक्ता सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के क्षेत्रीय प्रभारी गौतम कुमार रॉय ने कहा कि डोरंडा में जलस्तर 25-30 मीटर नीचे चला गया है. कांके में 22 तथा मोरहाबादी में 16-17 मीटर नीचे चला गया है. ऐसे में जागरूक नहीं हुए तो स्थिति भयावह हो जायेगी. कार्याशाला को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में नेचर फाउंडेशन की पत्रिका युगांतर प्रकृति का विमोचन भी किया गया.
Advertisement
विकास से जुड़ा है जल संरक्षण : सरयू
रांची. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि जल की बरबादी विकास से जुड़ा मामला है. हम अपने जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए जिन वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं, उनमें काफी पानी की खपत होती है. जो पानी विकास के कारकों में उपयोग हो रहा है वह या तो भूगर्भ से मिलता है […]
रांची. खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने कहा कि जल की बरबादी विकास से जुड़ा मामला है. हम अपने जीवन को सुविधाजनक बनाने के लिए जिन वस्तुओं का इस्तेमाल करते हैं, उनमें काफी पानी की खपत होती है. जो पानी विकास के कारकों में उपयोग हो रहा है वह या तो भूगर्भ से मिलता है अथवा सतह से. इन दोनों में लगातार कमी आ रही है.
श्री राय विश्व जल दिवस के मौके पर रांची विवि के भूगर्भशास्त्र विभाग में आयोजित कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे. कार्यशाला के मुख्य वक्ता सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के क्षेत्रीय प्रभारी गौतम कुमार रॉय ने कहा कि डोरंडा में जलस्तर 25-30 मीटर नीचे चला गया है. कांके में 22 तथा मोरहाबादी में 16-17 मीटर नीचे चला गया है. ऐसे में जागरूक नहीं हुए तो स्थिति भयावह हो जायेगी. कार्याशाला को रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश पांडेय ने भी संबोधित किया. कार्यशाला में नेचर फाउंडेशन की पत्रिका युगांतर प्रकृति का विमोचन भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement