श्री खरे की अध्यक्षता मेें गठित प्राधिकृत समिति ने गुरुवार को 911.93 करोड़ रुपये की कुल 10 योजनाओं की स्वीकृति दी. इन योजनाओं में ऊर्जा विभाग के अंतर्गत वार्षिक विकास के तहत वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए 500 करोड़ रुपये, धनबाद में पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुपर स्पेशियालिटी के निर्माण के लिए 150 करोड़ रुपये, देवघर-रिखिया-दर्दमारा पथ के लिए 46.54 करोड़ रुपये, वित्तीय वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 में विभिन्न जिलों में 5000 शीत गृहों के निर्माण के लिए 70.70 करोड़ रुपये, केंद्र प्रायोजित ब्लू रेवोल्यूशन के लिए 46 करोड़ रुपये, कैशलेस लेनदेन को प्रोत्साहित करने और वंचित वर्ग जैसे सखी मंडल के बीच स्मार्टफोन वितरण के लिए 30 करोड़ रुपये, स्टार्ट अप वेंचर कैपिटल फंड के लिए 25 करोड़ रुपये, झारखंड स्टेट वाइड एरिया नेटवर्क के संचालन व रख-रखाव के लिए 21.32 करोड़ रुपये और वित्तीय वर्ष 2016-17 से 2018-19 तक कार्यान्वित की जानेवाली इको टूरिज्म योजना के तहत बेतला व दलमा में इको टूरिज्म के विकास के लिए 16.11 करोड़ रुपये की योजनाएं शामिल हैं.
BREAKING NEWS
2017-18 के लिए “12,153.62 करोड़ की 65 योजनाएं स्वीकृत
रांची : विकास आयुक्त सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य योजना प्राधिकृत समिति अब तक कुल 12,153.62 करोड़ रुपये की 65 योजनाओं पर स्वीकृति दे चुकी है. 31 मार्च तक शेष सभी योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं. […]
रांची : विकास आयुक्त सह वित्त विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित खरे ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2017-18 के लिए राज्य योजना प्राधिकृत समिति अब तक कुल 12,153.62 करोड़ रुपये की 65 योजनाओं पर स्वीकृति दे चुकी है. 31 मार्च तक शेष सभी योजनाओं की स्वीकृति प्रदान करने के प्रयास किये जा रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement