रांची : दोपहर दो बजे के बाद अचानक रांची का मौसम खुशनुमा हो गया और लोगों को तपती गर्मी से राहत मिली.
आंधी के साथ आयी बारिश ने लोगों को गरमी से थोडी निजात दिलायी है. विगत कुछ दिनों से रांची का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा चल रहा था, जिससे आम लोगों को काफी परेशानी हो रही थी.
मौसम वैज्ञानिकों का कहना कि बंगाल की खाडी में एक सिस्टम बना है, जिसके कारण बारिश हो रही है. इस बारिश से तापमान में गिरावट आयेगी और गरमी से राहत मिलेगी.

उत्तर-पश्चिमी हवा के कारण भी लोगों को राहत मिल सकती है. बारिश और हवा से मौसम खुशनुमा बने रहने की संभावना है. इस संबंध में मौसम विभाग का कहना है कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में भी एक टर्फ बना है. इससे आसपास के जिलों में राहत मिल सकती है. समाचार लिखे जाने तक रांची में मूसलाधार बारिश हो रही थी.गरमी से बेहाल लोग बारिश का मजा लेने के लिए सडकों पर निकल आये, वहीं कई लोगों ने छत पर बारिश के मजे लिये.