रांची : झारखंडकी लिट्टीपाड़ा विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी ने हेमलाल मुर्मू को अपना उम्मीदवारबनाया है.राज्य कमेटी की सिफारिश पर केंद्रीय चुनाव समितिने उनके नाम परमुहर लगायी है.केंद्रीय चुनाव समिति के सचिव जेपीनड्डा के नाम से इस संबंधमें एक प्रेस बयान जारी किया गया है. इस सीट के लिए कल यानी 21 मार्च को नामांकन की आखिरी तारीख है और वहां नौ अप्रैल को वोटिंग है, जबकि मतगणना 13 अप्रैल को होगी.
यह सीट पिछले दिनों यहां के झामुमो विधायक अनिल मुर्मू के निधन के कारण खाली हुई है. इस सीट पर होने वाला चुनाव सत्ताधारी भाजपा व मुख्य विपक्ष झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए प्रतिष्ठा की लड़ाईबनगयीहै.
इस चुनाव में मुख्यमंत्री रघुवर दास के कई फैसले भी कसौटी पर कसे जायेंगे. सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन सहित अन्य दूसरे फैसलों के मद्देनजर इस चुनावी जंग में विजय हासिल करना रघुवर दास के लिए अहम है.
नामांकन का आखिरी तारीख होने के कारणआज झामुमो भी अपने उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगायेगा, ताकि कलनामांकनहो सके.