Advertisement
376 ई-रिक्शा चालकों को मिला रूट पास
रांची. शहर की ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ई-रिक्शों के बीच रूट पास का वितरण शनिवार को मोरहाबादी स्थित निगम पार्क में किया गया. कार्यक्रम में 376 ई-रिक्शा चालकों ने भागीदारी की. जिनके बीच लॉटरी के माध्यम से रूट पास बांटा गया. मौके पर अलबर्ट एक्का चौक से लेकर राजेंद्र चौक का रूट […]
रांची. शहर की ट्रैफिक सिस्टम को दुरुस्त करने के लिए ई-रिक्शों के बीच रूट पास का वितरण शनिवार को मोरहाबादी स्थित निगम पार्क में किया गया. कार्यक्रम में 376 ई-रिक्शा चालकों ने भागीदारी की. जिनके बीच लॉटरी के माध्यम से रूट पास बांटा गया.
मौके पर अलबर्ट एक्का चौक से लेकर राजेंद्र चौक का रूट पास जिस किसी भी ई-रिक्शा चालक को मिला, वह खुशी से फूले नहीं समा रहा था. वहीं बाकी चालक निगम अधिकारियों से गुहार लगाते दिखे कि इस रूट में कोई कमाई नहीं है. इसलिए उन्हें दूसरे रूट का पास दिया जाये. इस मौके पर सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, नागेंद्र दूबे, विकास कुमार, राज, सौरव कुमार, रमेंद्र कुमार आदि उपस्थित थे.
1200 ई-रिक्शा ही चलेंगे शहर में : शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए नगर निगम ने योजना बनायी है कि पूरे रांची शहर में केवल 1200 ई-रिक्शे को ही रूट पास दिया जाये. रांची नगर निगम द्वारा अब तक दो बार रूट पास का वितरण किया गया है. इसमें 1007 ई-रिक्शे को रूट पास दे दिया गया है. इस प्रकार अब रांची नगर निगम क्षेत्र में चलाने के लिए केवल और 200 ई-रिक्शे चालकों को ही पास दिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement