उत्पादन की तुलना में डिस्पैच नहीं होने के कारण स्टॉक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है. तेज धूप व हवा के कारण आग का बढ़ा दायरा प्रबंधन के लिए चिंता का कारण बन गया है. आग बुझाने के विभागीय प्रयास के बावजूद इस पर अंकुश लगाने में प्रबंधन को सफलता नहीं मिल रही है. इस बीच हजारों टन कोयला जल कर खाक होना बताया जा रहा है. वहीं कोयले के स्टॉक में लगी आग से आसपास के ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. विषैले धुएं के कारण निकटवर्ती किचटो, बिलारी, चिरैयाटांड़ के ग्रामीण घुटन महसूस करने लगे हैं. परेशान ग्रामीण आंदोलन का मन बना रहे हैं.
Advertisement
कोल स्टॉक राख होने का खतरा
पिपरवार: सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सीएचपी/सीपीपी परियोजना (पिपरवार वाशरी) के कोयला स्टॉक में एक सप्ताह से लगी आग अब फैल चुकी है. पिछले सप्ताह जहां कोयले का कुछ ढेर सुलग रहा था, शनिवार को उसका दायरा बहुत ज्यादा बढ़ गया. विभागीय सूत्रों के अनुसार फिलहाल वाशरी में लगभग आठ लाख टन कोयले का स्टॉक जमा […]
पिपरवार: सीसीएल पिपरवार क्षेत्र के सीएचपी/सीपीपी परियोजना (पिपरवार वाशरी) के कोयला स्टॉक में एक सप्ताह से लगी आग अब फैल चुकी है. पिछले सप्ताह जहां कोयले का कुछ ढेर सुलग रहा था, शनिवार को उसका दायरा बहुत ज्यादा बढ़ गया. विभागीय सूत्रों के अनुसार फिलहाल वाशरी में लगभग आठ लाख टन कोयले का स्टॉक जमा है.
एक-दो दिन में नियंत्रित हो जायेगा : महाप्रबंधक
इस संबंध में पिपरवार महाप्रबंधक एसएस अहमद से बताया कि कोयला गर्म हो जाने के कारण धुआं दिख रहा है. नियमित रूप से पानी डाला जा रहा है. एक-दो दिन में पूरी तरह नियंत्रित हो जायेगा. आग से कोयले की क्षति के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई नुकसान नहीं हुआ है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement