पश्चिमी सिंहभूम, धनबाद व बोकारो में उर्दू शिक्षकों को भी वेतन नहीं मिला है. वेतन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा राशि की मांग प्राथमिक शिक्षा निदेशालय से की गयी है. शिक्षक संघ ने सरकार से होली पूर्व वेतन भुगतान की मांग की थी. झारखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव योगेंद्र तिवारी ने कहा है कि इस संबंध में संघ की ओर से मुख्य सचिव को ज्ञापन साैंपा गया था. इसके बाद भी होली के पूर्व शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया गया. उन्होंने कहा है कि सरकार एक ओर गुणवत्ता युक्त शिक्षा की बात करती है, वहीं दूसरी ओर समय पर वेतन नहीं दे रही है. अगर एक सप्ताह के अंदर शिक्षकों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया गया, तो संघ आंदोलन करेगा. उर्दू शिक्षकों को नियुक्ति काल से नियमित वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. अल्पसंख्यक प्राथमिक व मध्य विद्यालय के शिक्षकों को भी समय पर वेतन भुगतान नहीं किया जाता.
Advertisement
राशि के अभाव में शिक्षकों को वेतन नहीं
रांची: जिलों में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण कई जिलों में शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. शिक्षा निदेशालय द्वारा वेतन के लिए पर्याप्त राशि का आवंटन नहीं किया गया है. इस कारण शिक्षकों को जनवरी व फरवरी माह का वेतन नहीं मिला. दुमका, धनबाद, देवघर, गुमला, पलामू व गिरिडीह में […]
रांची: जिलों में पर्याप्त राशि नहीं होने के कारण कई जिलों में शिक्षकों को दो माह से वेतन नहीं मिला है. शिक्षा निदेशालय द्वारा वेतन के लिए पर्याप्त राशि का आवंटन नहीं किया गया है. इस कारण शिक्षकों को जनवरी व फरवरी माह का वेतन नहीं मिला. दुमका, धनबाद, देवघर, गुमला, पलामू व गिरिडीह में शिक्षकों के वेतन के लिए पर्याप्त आवंटन नहीं है.
क्या कहते हैं प्राथमिक शिक्षा निदेशक
प्राथमिक शिक्षा निदेशक कृपानंद झा ने कहा है कि कुछ जिलों में वेतन के लिए जिला शिक्षा अधीक्षक द्वारा राशि की मांग की गयी थी. जिलों को मांग के अनुरूप आवंटन उपलब्ध करा दिया गया है. शिक्षकों को जल्द वेतन मिल जायेगा. जिलों में भी राशि वितरण में आपस में समायोजन करने को कहा गया है. कुछ जिलों में राशि का अभाव नहीं है, इसके बाद भी ठीक से समायोजन नहीं होने के कारण थोड़ी परेशानी हुई है, इसे भी ठीक कर लिया गया है. जिन जिलों में वेतन नहीं मिला है, वहां भी शिक्षकों को जल्द वेतन मिला जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement