Advertisement
विकास मेले में नक्सली जारा व सुंदर ने किया सरेंडर
सिपाई टुडू दस्ता में शामिल थे दोनों नक्सली जारा मुर्मू और सुंदर सोरेन को मिले 10-10 हजार रुपये सरेंडर नीति के तहत दोनों को मिलेंगे 3.50-3.50 लाख रुपये गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड के ज्वालकांटा स्थित मिलन बिथी हाइस्कूल में बुधवार को लगे विकास मेला में नक्सली मोहन मुर्मू उर्फ जारा मुर्मू और नक्सली सुंदर सोरेन […]
सिपाई टुडू दस्ता में शामिल थे दोनों नक्सली
जारा मुर्मू और सुंदर सोरेन को मिले 10-10 हजार रुपये
सरेंडर नीति के तहत दोनों को मिलेंगे 3.50-3.50 लाख रुपये
गुड़ाबांदा : गुड़ाबांदा प्रखंड के ज्वालकांटा स्थित मिलन बिथी हाइस्कूल में बुधवार को लगे विकास मेला में नक्सली मोहन मुर्मू उर्फ जारा मुर्मू और नक्सली सुंदर सोरेन ने सरेंडर किया. मंच पर विधायक कुणाल षाड़ंगी, उपायुक्त अमित कुमार, एसएसपी अनूप टी मैथ्यू, ग्रामीण एसपी शैलेंद्र प्रसाद वर्णवाल मौजूद थे. उन्होंने दोनों नक्सलियों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया. दोनों को तत्काल 10-10 हजार रुपये दिये गये.
सिपाई की मौत के बाद भागते फिर रहे थे दोनों : मुसाबनी थानांतर्गत बिक्रमपुर गांव के नक्सली जारा मुर्मू और सुंदर सोरेन सिपाई दस्ता के सदस्य थे. नक्सली सिपाई टुडू के मारे जाने और कान्हू मुंडा समेत सात नक्सलियों के सरेंडर करने के बाद दोनों इधर-उधर भागते फिर रहे थे. दोनों ने सरेंडर करने के लिए जिला पुलिस से संपर्क किया. जारा मुर्मू चार मामले में अभियुक्त है. वहीं सुंदर मुर्मू एक मामले में अभियुक्त है. पूछताछ के बाद दोनों को पुलिस जेल भेजेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement