23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

समय पर हुआ इलाज तो बच गयी किडनी

रांची : रिम्स के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने गढ़वा निवासी सुनील चंद्रवंशी और गिरिडीह निवासी पंकज कुमार काे नयी जिंदगी दी है. समय पर इलाज मिलने की वजह से दोनों मरीजों की किडनी खराब होने से बच गयी हैं. यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डाॅ अरशद जमाल की टीम ने किडनी में रुकावट का लेप्रोस्कोपिक विधि […]

रांची : रिम्स के यूरोलॉजी विभाग के चिकित्सकों ने गढ़वा निवासी सुनील चंद्रवंशी और गिरिडीह निवासी पंकज कुमार काे नयी जिंदगी दी है. समय पर इलाज मिलने की वजह से दोनों मरीजों की किडनी खराब होने से बच गयी हैं. यूरोलॉजी के विभागाध्यक्ष डाॅ अरशद जमाल की टीम ने किडनी में रुकावट का लेप्रोस्कोपिक विधि से ऑपरेशन कर दुरुस्त किया है.
मेडिकल साइंस के अनुसार दोनों मरीज पल्वी यूरेट्रल जंक्शन ऑब्सट्रक्शन (पीयूजेओ) की बीमारी से पीड़ित थे. समस्या बढ़ जाने के बाद मरीज परामर्श के लिए यूरोलॉजी ओपीडी में आये थे. आवश्यक जांच के बाद दोनों मरीजों का ऑपरेशनएक साथ किया गया. ऑपरेशन के बाद अब मरीजों को समस्या से निजात मिल गयी है. शीघ्र ही दोनों को अस्पताल से छुट्टी दे दी जायेगी. ऑपरेशन मुफ्त में किया गया है. वहीं, निजी अस्पताल में लेप्रोस्कोस्कोपी से इस ऑपरेशन में करीब 80 हजार रुपये का खर्च आता है.
जन्मजात होती है समस्या : डॉ अरशद जमाल ने बताया कि पल्वी यूरेट्रल जंक्शन ऑब्सट्रक्शन (पीयूजेओ) बीमारी का आसान इलाज लेप्रोस्कोपी एडरसन हाइंस पाइलोप्लास्टी विधि से ऑपरेशन है. पहले ओपन सर्जरी के माध्यम से अॉपरेशन किया जाता था, लेकिन अब लेप्रोस्कोपी विधि से ऑपरेशन संभव हो गया है. इसमें तीन छोटा छिद्र कर मरीज के किडनी तक पहुंचा जाता है. किडनी से पेशाब की नली जहां रुकावट होती है, उसे काट कर नये सीरे से जोड़ दिया जाता है. ऑपरेशन बिना चीरा का होने के कारण मरीज को कुछ दिन ही अस्पताल में रुकना पड़ता है.
ऑपरेशन में ये थे शामिल : डॉ अरशद जमाल, डॉ राणा प्रताप सिंह, डॉ अफसर आलम एवं डॉ जीतेंद्र कुमार
दो मरीजों का लेप्रोस्कोपी एडरसन हाइंस पाइलोप्लास्टी का ऑपरेशन किया गया. दोनों मरीज अब पूरी तरफ स्वस्थ हैं. यह बीमारी जन्मजात होती है. इसमें किडनी सूज जाती है और धीरे-धीरे खराब हो जाती है. राज्य में लेप्रोस्कोपी से ऐसा ऑपरेशन पहली बार हुआ है.
डॉ अरशद जमाल, विभागाध्यक्ष, यूरोलॉजी,

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें