कुछ दिनों पहले को खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि होटल, मॉल, हवाई अड्डों पर बोतलबंद पानी की दरें समान होंगी. मंगलवार को प्रभात खबर ने बारी-बारी से इन जगहों पर बोतलबंद पानी की दर के बाबत जानकारी ली. इस दौरान पाया कि अगल-अलग जगहों पर एक ही ब्रांड का पानी 15 रुपये से लेकर 60 रुपये के बीच मिल रहा था.
बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में एक लीटर बोतलबंद पानी एयरपोर्ट कर्मी के लिए 30 रुपये और यात्रियों के लिए 60 रुपये में बेचा जा रहा था. फन सिनेमा में 30 रुपये, रेस्टाेरेंट में 25 रुपये, रांची रेलवे स्टेशन पर 15 रुपये व ट्रेन में 18 रुपये, पान दुकान में नाॅर्मल पानी 15 रुपये और ठंडा पानी 18 रुपये, रिम्स के पास सड़क पर दुकान लगा कर बेचने वाला 10 रुपये में प्रति बोतल बेच रहे थे.