23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगह बदलते ही बढ़ जाता है बोतलबंद पानी का रेट

रांची:राजधानी रांची में जगह बदलते ही बोतलबंद पानी का रेट भी बदल जाता है. ब्रांड वही, लेकिन एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट, मॉल में अलग-अलग दर से पानी बेचा जाता है. प्यास लगी हो, तो लोगों के लिए अधिक दर पर बोतलबंद पानी लेना मजबूरी बन जाता है. कई बार सार्वजनिक जगहों पर ग्राहक और दुकानदरों के बीच […]

रांची:राजधानी रांची में जगह बदलते ही बोतलबंद पानी का रेट भी बदल जाता है. ब्रांड वही, लेकिन एयरपोर्ट, रेस्टोरेंट, मॉल में अलग-अलग दर से पानी बेचा जाता है. प्यास लगी हो, तो लोगों के लिए अधिक दर पर बोतलबंद पानी लेना मजबूरी बन जाता है. कई बार सार्वजनिक जगहों पर ग्राहक और दुकानदरों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी होती है. कई ब्रांड के बोतल पर एमआरपी रेट भी लिखा हुआ नहीं रहता है, जिस कारण दुकानदार ग्राहकाें से मनमाना दाम वसूलते हैं.

कुछ दिनों पहले को खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्री रामविलास पासवान ने ट्वीट कर कहा था कि होटल, मॉल, हवाई अड्डों पर बोतलबंद पानी की दरें समान होंगी. मंगलवार को प्रभात खबर ने बारी-बारी से इन जगहों पर बोतलबंद पानी की दर के बाबत जानकारी ली. इस दौरान पाया कि अगल-अलग जगहों पर एक ही ब्रांड का पानी 15 रुपये से लेकर 60 रुपये के बीच मिल रहा था.

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के टर्मिनल बिल्डिंग में एक लीटर बोतलबंद पानी एयरपोर्ट कर्मी के लिए 30 रुपये और यात्रियों के लिए 60 रुपये में बेचा जा रहा था. फन सिनेमा में 30 रुपये, रेस्टाेरेंट में 25 रुपये, रांची रेलवे स्टेशन पर 15 रुपये व ट्रेन में 18 रुपये, पान दुकान में नाॅर्मल पानी 15 रुपये और ठंडा पानी 18 रुपये, रिम्स के पास सड़क पर दुकान लगा कर बेचने वाला 10 रुपये में प्रति बोतल बेच रहे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें