रांची : झाविमो विधायक दल के नेता प्रदीप यादव ने गोड्डा के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखा है. इसमें पांच मार्च को अडाणी पावर प्लांट की पर्यावरणीय जनसुनवाई के दौरान हुई घटना का उल्लेख किया है़ उन्होंने पूरी घटना की किसी स्वतंत्र एजेंसी से उच्च स्तरीय जांच की अनुशंसा करने के लिए कहा है़ इसके साथ ही घटना के बाद दर्ज किये गये मामले पर भी आपत्ति जतायी है़
एसपी को लिखे पत्र मेें श्री यादव ने कहा है कि जनसुनवाई से पहले पुलिस ने छापेमारी कर रैयतों को आने से रोका़ गाड़ियां जब्त की गयीं. अडाणी कंपनी के लोगों को सफेद गमछा दिया गया था और प्रवेश द्वार पर रोका नहीं गया़ कई रैयतों को बोलने नहीं दिया जा रहा था़ मिथिलेश यादव नाम के एक आदमी ने आगे आकर बोलना चाहा, तो डीएसपी ने उसके साथ अभद्र व्यवहार किया़ इसके बाद लोगों का गुस्सा भड़क गया़ एफआइआर में कहा गया है कि मैंने घटना को साजिश रच कर अंजाम दिया है़, जबकि पुलिस के संयम से काम नहीं लेने और प्रशासन के पक्षपातपूर्ण कार्रवाई से घटना घटी है़