Advertisement
मणिपुर चुनाव में जुटे हैं सीएम के सलाहकार रजत सेठी
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के सलाहकार रजत सेठी पिछले 15 दिनों से मणिपुर में कैंप किये हुए हैं. सरकार के कामकाज से अलग वे वहां पर पार्टी के कार्य में जुटे हुए हैं. मणिपुर चुनाव को लेकर श्री सेठी एक मार्च के पहले ही मणिपुर चले गये थे. यहां से वे लगातार पार्टी की […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास के सलाहकार रजत सेठी पिछले 15 दिनों से मणिपुर में कैंप किये हुए हैं. सरकार के कामकाज से अलग वे वहां पर पार्टी के कार्य में जुटे हुए हैं. मणिपुर चुनाव को लेकर श्री सेठी एक मार्च के पहले ही मणिपुर चले गये थे.
यहां से वे लगातार पार्टी की गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से जनता तक पहुंचा रहे हैं. भाजपा टीम के साथ मिल कर इन्होंने कांग्रेस व मुख्यमंत्री ओराम इबोबी के खिलाफ मोरचा खोला. भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव राम माधव को मणिपुर की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. इनके अभियान को श्री सेठी सोशल मीडिया माध्यम से धारदार बना रहे हैं. पिछले वर्ष असम चुनाव में भी श्री सेठी ने भाजपा के प्रचार की कमान संभाली थी. यहां पर भाजपा गठबंधन की सरकार बनी.
असम में सरकार बनने के बाद रजत सेठी को मुख्यमंत्री रघुवर दास का सलाहकार नियुक्त किया गया. इन्हें मुख्यमंत्री के सोशल मीडिया की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. हालांकि, अभी तक उनकी टीम ने सोशल मीडिया की कमान पूरी तरह नहीं संभाली है. यहां पर अब भी अर्नेस्ट एंड यंग कंपनी के माध्यम से सोशल मीडिया काम चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement