Advertisement
नहीं मिला वेतन, फीकी रहेगी 50 हजार पुलिसकर्मियों की होली
रांची : राज्य पुलिस के करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों (सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक) को सात मार्च तक फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है. कई पुलिसकर्मियों ने फोन कर बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण वह अब तक बच्चों का कपड़ा तक नहीं खरीद सके हैं. परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए पैसा […]
रांची : राज्य पुलिस के करीब 50 हजार पुलिसकर्मियों (सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर तक) को सात मार्च तक फरवरी माह का वेतन नहीं मिला है. कई पुलिसकर्मियों ने फोन कर बताया कि वेतन नहीं मिलने के कारण वह अब तक बच्चों का कपड़ा तक नहीं खरीद सके हैं.
परिवार के दूसरे सदस्यों के लिए पैसा नहीं भेज पाये हैं. पुलिसकर्मियों के सामने समस्या यह है कि अब अगर शुक्रवार को भी वेतन नहीं मिला, तो फिर होली के बाद ही मिल पायेगा. क्योंकि 11 मार्च (शनिवार) को बैंक बंद रहेंगे. जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मियों को हर माह एक से चार तारीख के बीच वेतन मिल जाता था. लेकिन इस माह इनकम टैक्स की गणना की वजह से पुलिसकर्मियों के लिए अभी तक वेतन निकासी नहीं हुई है. इससे उनके सामने परेशानी खड़ी हो गयी है.
वरदी भत्ता की फाइल लौटायी
पुलिस विभाग में सिपाहियों को साल में एक बार 4000 रुपये वरदी भत्ता के रूप में मिलता है. रांची ट्रेजरी ने जिला पुलिस को पहले ही यह जानकारी दे दी थी कि मार्च में वित्तीय वर्ष समाप्त होता है. इस कारण ट्रेजरी में ज्यादा काम होता है. इसलिए वरदी भत्ता की निकासी फरवरी माह में ही कर ली जाये. लेकिन जिला पुलिस की तरफ से इस माह वरदी भत्ता की निकासी की फाइल भेजी गयी, जिसे ट्रेजरी ने लौटा दिया है. दरअसल भत्ता मिलने की उम्मीद में पुलिसकर्मी पहले ही वरदी सिलवा चुके होते हैं. इस तरह इसमें विलंब होने से उनका बजट खराब हो जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement