21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवसर: भाजपा महिला मोरचा के हितग्राही सम्मेलन में सीएम बोले, जहां महिलाएं सशक्त हुईं वहां समाज सशक्त हुआ

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की कार्यकर्ताअों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास कर तथा बराबर का दर्जा देकर हम उन्हें सशक्त कर सकते हैं. संविधान में समानता का सिद्धांत प्रतिपादित है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली जीव शेर की सवारी करती हैं मां दुर्गा. […]

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रदेश भाजपा महिला मोरचा की कार्यकर्ताअों को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं का शैक्षणिक, सामाजिक और आर्थिक विकास कर तथा बराबर का दर्जा देकर हम उन्हें सशक्त कर सकते हैं. संविधान में समानता का सिद्धांत प्रतिपादित है. दुनिया के सबसे शक्तिशाली जीव शेर की सवारी करती हैं मां दुर्गा. दुर्गा शक्ति अर्थात नारी शक्ति. ऐसे कई उदाहरण हैं जब नारी शक्ति ने संकटग्रस्त परिवार को संकट से उबारा है.

नारी शक्ति ने कई अवसरों पर राज्य एवं देश का नाम रोशन किया है. झारखंड की महिलाएं सिर्फ घर-परिवार ही नहीं संभालती है, बल्कि कृषि पशुपालन, व्यापार, उद्योग इत्यादि भी करती हैं. हमारी सरकार जो कहती है, वह करती है. हम इनको सशक्त करेंगे.

आदिवासी अौर गरीब के नाम होती रही गंदी राजनीति : श्री दास ने कहा कि आदिवासियों एवं गरीबों के नाम पर गंदी राजनीति की जाती रही है, लेकिन उनके जीवन का उद्देश्य है झारखंड से गरीबी दूर करना, पलायन रोकना एवं रोजगार देना, झारखंड का विकास करना, झारखंड को अंतर्राष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित करना. मदर डेयरी के सहयोग से पूर्वांचल का सबसे बड़ा फूड प्रोसेसिंग प्लांट नगड़ी, रांची में में शुरू हो चुका है. इससे किसानों को फायदा तो होगा ही, रोजगार का भी सृजन होगा. उन्होंने कहा कि झारखंड में कुपोषण को भी दूर करना है. भ्रूण हत्या नहीं होनी चाहिए. यह पाप है. सृष्टि को जन्म लेने दो, दुनिया इसी से चलेगी. उन्होंने कहा कि पहले झारखंड को भ्रष्टाचार एवं लूट के लिए जाना जाता था. अब विकास की ओर उन्मुख झारखंड के रूप में जाना जाता है. श्री दास ने यहां पर मेसन (मिस्त्री) की काफी कमी है. सरकार महिलाओं इसका प्रशिक्षण दिलायेगी.
नशा समाज का कोढ़, लोगों को करें जागरूक : मुख्यमंत्री ने कहा कि नशा समाज का कोढ़ है. केवल कानून बना कर इसे समाप्त नहीं किया जा सकता है. इसके लिए लोगों को जागरूक करने की जरूरत है. दहेज प्रथा व डायन हत्या को लेकर कई कानून बनाये गये हैं, लेकिन फिर घटनाएं कम नहीं हो रही हैं. हमें सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक करने का अभियान चलाना चाहिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता मोरचा की प्रदेश अध्यक्ष आरती सिंह ने की़ मौके पर विधायक राम कुमार पाहन, योगेश्वर महतो, मेनका सरदार, भाजपा के प्रदेश महामंत्री दीपक प्रकाश, मेयर आशा लकड़ा, डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, मीरा मुंडा, सीमा शर्मा, काजल प्रधान समेत कई महिलाएं मौजूद थीं.
दहेज के खिलाफ अभियान चलायें : सीपी सिंह
नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने कहा कि महिलाओं के प्रति सम्मान को बरकरार रखने की जरूरत है. तिलक-दहेज समाज का कोढ़ है. इसके लिए महिला मोरचा को अभियान चलाना चाहिए. हमें मानसिकता बदलने की जरूरत है. जब तक हम बहू को बेटी का दर्जा नहीं देंगे, तब तक यह संभव नहीं हो पायेगा.
महिलाओं का सम्मान बढ़ने से समाज का विकास : लुईस
कल्याण मंत्री लुईस मरांडी ने कहा कि महिलाएं एक साथ कई भूमिका निभाती हैं. सामाजिक व राजनीतिक क्षेत्र में भी अपनी जिम्मेवारी निभाती हैं. उन्होंने कहा कि महिलाओं का सम्मान बढ़ने से ही समाज का विकास होगा. मोरचा की सदस्य सरकार की ओर से शुरू की गयी कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को जनता के बीच ले जायें, ताकि इन्हें धरातल पर उतारा जा सके.
न्याय मांगने पहुंचा इच्छिता का परिवार
मृतक इच्छिता के मामले में न्याय मांगने को लेकर उसके माता-पिता समेत पूरा परिवार कार्यक्रम स्थल पर पहुंचा. मामले की सीबीआइ जांच कराने को लेकर पूरा परिवार मंच के समीप पहुंच गया. इच्छिता के पिता संजय सिंह मंच पर चढ़ गये. इस पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने नाराजगी जतायी. कहा कि राजनीति नहीं करें. इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने इच्छिता के परिवार को मंच के समीप से हटाया. बाहर में इच्छिता के परिवार ने मीडिया पर भेदभाव करने का आरोप लगाया. कहा कि उनकी बेटी की हत्या हुई है. अभियुक्त प्रिंस सिंह व पंकज सिंह बाहर घूम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें