21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई: जांच टीम को कॉलेज में देख भाग गये कई शिक्षक इंटर कॉलेज, इटकी का ऑफिस सील

रांची: जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची व जैक के परीक्षा नियंत्रक के नेतृत्व में जांच टीम बुधवार को लाल मोहननाथ शाहदेव मेमोरियल इंटर(एलएमएनएसएम) कॉलेज पहुंची. जांच टीम के कॉलेज पहुंचने के साथ कुछ शिक्षक कॉलेज से भाग गये. जो बचे हुए थे, वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए. प्राचार्य कॉलेज में नहीं थे. कॉलेज […]

रांची: जिला शिक्षा पदाधिकारी रांची व जैक के परीक्षा नियंत्रक के नेतृत्व में जांच टीम बुधवार को लाल मोहननाथ शाहदेव मेमोरियल इंटर(एलएमएनएसएम) कॉलेज पहुंची. जांच टीम के कॉलेज पहुंचने के साथ कुछ शिक्षक कॉलेज से भाग गये. जो बचे हुए थे, वह कुछ भी बताने को तैयार नहीं हुए. प्राचार्य कॉलेज में नहीं थे. कॉलेज में मात्र 25 से 30 विद्यार्थी थे.

जांच टीम को कॉलेज में 11वीं (सत्र 2015-17) की परीक्षा की उत्तरपुस्तिका नहीं मिली. इंटर परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों का नामांकन सबंधी भी कोई रिकॉर्ड नहीं था. कॉलेज के प्राचार्य के बारे में पूछे जाने पर शिक्षकों ने बताया कि वे अवकाश पर हैं. विद्यालय में कोई प्रभारी प्राचार्य भी नहीं था. एक आलमारी खुली हुई थी, जिसमें कुछ उपस्थिति पंजी रखी थी. जांच टीम ने उपस्थिति पंजी को जब्त कर लिया. जैक के परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि कुल 28 पंजी जब्त की गयी है. जांच के लिए सभी पंजी जैक लायी गयी है. कमेटी बनाकर इसकी जांच की जायेगी. काेई कागजात नहीं मिलने के बाद जांच टीम ने कॉलेज के कार्यालय को सील कर दिया. जो अलमारी बंद थी, उसे सील कर दिया गया. जांच टीम में बीडीओ राकेश श्रीवास्ताव, थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा व प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजेंद्र वर्मा भी शामिल थे.

कॉलेज की जमीन की भी होगी जांच
लाल मोहन नाथ शाहदेव मेमोरियल इंटर कॉलेज की जमीन की भी जांच की जायेगी. जांच टीम को कॉलेज की जमीन की भी शिकायत मिली. झारखंड एकेडमिक काउंसिल इस संबंध में इटकी के अंचल अधिकारी से रिपोर्ट मांगेगी. जांच टीम द्वारा जो रजिस्टर जब्त किया गया है, उसकी जांच के लिए जैक द्वारा कमेटी गठित की जायेगी. कमेटी रजिस्टर की जांच करेगी. इसके अलावा सील गये गये कार्यालय से भी और कागजात लाये जायेंगे.
कॉलेज से मांगी गयी थी रिपोर्ट
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने लाल मोहन नाथ शाहदेव मेमोरियल इंटर कॉलेज से कई बिंदुआें पर जानकारी मांगी थी. एलएमएनएसएम कॉलेज इटकी से कॉलेज में सत्र 2015-17 में इंटर में नामांकित विद्यार्थियों का पूरा रिकॉर्ड , कॉलेज से इंटर में नामांकित विद्यार्थी, उपस्थिति पंजी, 11वीं की परीक्षा में शामिल विद्यार्थियों की उत्तरपुस्तिका, नामांकन के लिए जमा किये गये आवेदन, नामांकन के समय जमा किया गया एसएलसी जमा करने को कहा गया था. कॉलेज द्वारा समय समाप्त होने के बाद भी कोई जानकारी जैक को नहीं दी गयी.
क्या है मामला
इंटर साइंस की परीक्षा में आदिवासी बाल विकास विद्यालय रातू से उत्तरपुस्तिका बाहर ले जाकर लिखने का मामला पकड़ में आया था. पकड़े गये परीक्षार्थी एलएमएनएसएम कॉलेज से परीक्षा में शामिल हुए थे. इसके बाद मामले की जांच की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें