एनसीडेक्स राज्य भर में शराब की दुकानों के लिए स्थल चयन से लेकर अन्य कार्यों में उत्पाद विभाग को परामर्श दे रही है. उत्पाद विभाग ने सभी उपायुक्तों को दुकानों की तलाश करने के लिए पत्र लिखा है. राज्य भर में शराब की 750 दुकानें खोली जानी हैं. इन सभी दुकानों में सीसीटीवी और कंप्यूटर लगाया जायेगा.
दुकानों पर नजर रखने और व्यवसाय पर नियंत्रण रखने के लिए उत्पाद विभाग द्वारा विशेष साॅफ्टवेयर का इस्तेमाल किया जायेगा. उत्पाद विभाग के लिए एनआइसी विशेष सॉफ्टवेयर का निर्माण कर रही है. इसके जरिये दुकानों से शराब की बिक्री और स्टॉक का पता केवल एक क्लिक के जरिये लगाया जा सकेगा. दुकानों के संचालन के लिए विभिन्न स्तरों पर कर्मियों की नियुक्ति भी की जायेगी. संविदा पर की जाने वाली नियुक्तियां आउटसोर्सिंग से की जायेगी. उत्पाद विभाग ने आउटसोर्सिंग के लिए संस्थाओं के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. प्रति दुकान तीन कर्मचारियों को रखा जायेगा. इन सबके अलावा उत्पाद विभाग द्वारा खुदरा दुकानों के संचालन के लिए नियमावली में भी बदलाव किया जा रहा है. शराब की खुदरा अनुज्ञप्तियों की बंदोबस्ती का नियम परिवर्तित कर आवश्यक संशोधन किया जा रहा है.