राजस्व कर्मचारियों व अंचल निरीक्षकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहा है. मुख्यमंत्री ने स्थिति को देखते हुए तिथि बढ़ाने का निर्देश दिया. इस संबंध में आयोग के परीक्षा नियंत्रक वीरेंद्र दुबे ने बताया कि आवेदन जमा करने की तिथि बढ़ायी गयी है. प्रतियोगिता परीक्षा की शेष सभी शर्तें यथावत रहेंगी.
उल्लेखनीय है कि आयोग ने हाइस्कूलों में 17572 शिक्षकों के पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की है. अब तक दो बार संशोधित विज्ञापन निकाला जा चुका है. यह तीसरी बार संशोधन किया गया है. पहले 13 मार्च तक अॉनलाइन आवेदन जमा लेने का समय निर्धारित था.