सड़कों पर कूड़े फेंके जा रहे है़ं सड़क के डिवाइडर और सजाये गये गमले पर पान-गुटका थूके जा रहे है़ं ऐसा सिर्फ चंद लोग ही कर रहे है़ं शहर की एक बड़ी आबादी संवेदनशील है, लेकिन कुछ गैर जिम्मेवार लोगों के कारण शहर की साख गिरती है़.
Advertisement
शहर आपका, लेकिन सूरत बिगाड़ रहे उचक्के
रांची : मोमेंटम झारखंड में राजधानी की सूरत निखरी थी़ रंगरोगन, साफ-सफाई से चकचक थी़ राजधानी की सड़कों को पेड़-पौधे, गमले लगा कर सुंदर बनाया गया था़ कहीं नयी सड़क बनी, तो कहीं सड़कों के डिवाइडर पर रंग चढ़ाये गये़ हर चौक को दुरुस्त किया गया़ सड़कों के किनारे टाइल्स लगाये गये़ सड़कों के किनारे […]
रांची : मोमेंटम झारखंड में राजधानी की सूरत निखरी थी़ रंगरोगन, साफ-सफाई से चकचक थी़ राजधानी की सड़कों को पेड़-पौधे, गमले लगा कर सुंदर बनाया गया था़ कहीं नयी सड़क बनी, तो कहीं सड़कों के डिवाइडर पर रंग चढ़ाये गये़ हर चौक को दुरुस्त किया गया़ सड़कों के किनारे टाइल्स लगाये गये़ सड़कों के किनारे कूड़ा-कचड़ा फेंकने के लिए डस्टबिन लगाये गये़ चार दिन शहर की सूरत ठीक रही़ अब आपके ही शहर को कुछ उचक्के, बेपरवाह किस्म के लोग बरबाद कर रहे है़ं.
ओवरब्रिज पर सजे हैं गमले, थूक रहे लोग : ओवरब्रिज के डिवाइडर पर नगर निगम ने गमले सजाये है़ं ओवरब्रिज की सुंदरता बढ़ गयी है़ शहर में प्रवेश करने का यह मुख्य मार्ग है़ गमले लगे हुए महीने भर भी नहीं हुए कि लोगों ने इस पर थूकना शुरू कर दिया है़ गाड़ियों पर सरपट भागते गैर जिम्मेदार लोग शीशे खोल थूकते निकल जाते है़ं सभ्य और संभ्रात कहे जानेवाले लोगों का यह आचरण है़ निगम द्वारा टैंकर से इन पौधे को हर दिन पानी दिया जाता है़ निगम शिद्दत से पौधे बचाने पर जुटा है, वहीं संवेदनहीन किस्म के लोग साफ-सुथरे गमले पर थूकने से भी परहेज नहीं कर रहे है़ं.
सड़क पर फेंक रहे कूड़ा : राजधानी के मुख्य मार्ग को गंदा किया जा रहा है़ मेन रोड, चर्च रोड, पुरुलिया रोड, हजारीबाग रोड, अलबर्ट एक्का चौक सहित कई इलाके हैं, जहां सड़के के किनारे खुले में कूड़ा फेंका जा रहा है़ ठेला-खोमचे और फुटपाथ पर दुकान लगानेवाले लोग दिन-रात की दुकानदारी के बाद गंदगी छोड़ कर निकल जाते है़ं वहीं कई रिहायशी इलाके में भी घरों का कूड़ा बाहर फेंका जा रहा है़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement