इस पर सैद्धांतिक रूप से सहमति बनी. यह मामला बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की बैठक में ले जाने पर सहमति बनी. ट्रस्टी से पारित करा कर इसे कोयला मंत्रालय में भेजा जायेगा. पेंशन फंड में कोयला कर्मियों को योगदान देने के मामले पर कंपनी ने सहमति नहीं जतायी. पेंशन मद में कोल इंडिया से सात फीसदी देने का प्रस्ताव उप समित ने तय किया है.
केरल में हुई जेबीसीसीआइ की बैठक में पेंशन पर बनी उप समित ने अपनी रिपोर्ट जमा कर दी है. बैठक में शामिल सदस्यों ने बताया कि बुधवार को 11 बजे से बैठक होगी. इसमें वेतन संबंधी मामले पर कुछ बात होने की उम्मीद है. वेतन संबंधी मामले पर गठित उप समिति की बैठक में प्रबंधन ने तीन हजार करोड़ रुपये वेतन मद में रखने का प्रस्ताव दिया था. दिल्ली में हुई बैठक में प्रबंधन की ओर से कोल इंडिया के निदेशक कार्मिक आर मोहन दास, सीसीएल सीएमडी गोपाल सिंह, एनसीएल सीएमडी आरआर मिश्र, के पवित्र कुमार, भगवान पांडेय यूनियन की ओर से रमेंद्र कुमार, लखन लाल महतो, पीके दत्ता, डीडी रामांदन, नाथू लाल पांडेय आदि मौजूद थे.