रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास आज यहांसूचनाभवन में आयोजित जनसंवाद कार्यक्रम में धनबाद के एसपी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए और कहा कि थानेदार काम नहीं करता तो उसे हटाओ. एक महिला के पुत्र की हत्या के मामले की शिकायत को सुनते हुए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने धनबाद एसपी से कहा कि थानेदार को हटाओ…अगर वह हत्या का मामला नहीं सुलझा पाता है.
मुख्यमंत्री इस मामले में सुनवाई करते हुए एसपी के जवाब से संतुष्ट नहीं हुए. उन्होंने महिला को सांत्वना दी कि एक सप्ताह धैर्य रखिए.
इसके अलावा मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जनसुनवाई में और भी कई दूसरे मामलों की सुनवाई की. एक मामला गढ़वा के चिनिया में 1.45 करोड़ रुपये की लागत से बने अनुसूचित जनजाति के छात्रावास का था. यह छात्रावास बनने के कुछ ही समय बाद खराब हो गया और छात्र पुन: पुराने छात्रावास में इस कारण शिफ्ट हो गये. मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल ने गढ़वा की डीसी के इस संबंध में दिये जा रहे जवाब पर कहा किसंबंधित इंजीनियर पर कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि उसने मामले का सुपरविजन ठीक ढंग से नहीं किया.