23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में बनेंगे साइकिल ट्रैक किराये पर मिलेगी साइकिल

रांची: राज्य सरकार द्वारा रांची के लिए विश्वस्तरीय साइकिल शेयरिंग सिस्टम की योजना बनायी गयी है. यानी जल्द ही राजधानी रांची के लोग साइकिल किराये पर लेकर चला सकेंगे. इसके लिए प्रमुख सड़कों पर अलग से साइकिल ट्रैक बनाये जायेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग ने अंतरराष्ट्रीय संस्था आइटीडीपी से रांची शहर के लिए ‘पब्लिक […]

रांची: राज्य सरकार द्वारा रांची के लिए विश्वस्तरीय साइकिल शेयरिंग सिस्टम की योजना बनायी गयी है. यानी जल्द ही राजधानी रांची के लोग साइकिल किराये पर लेकर चला सकेंगे. इसके लिए प्रमुख सड़कों पर अलग से साइकिल ट्रैक बनाये जायेंगे. नगर विकास एवं आवास विभाग ने अंतरराष्ट्रीय संस्था आइटीडीपी से रांची शहर के लिए ‘पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम पर फिजिबिलिटी रिपोर्ट’ तैयार करायी है. रांची में सफल होने के बाद इस योजना राज्य के अन्य शहरों में भी लागू किया जायेगा.

साइकिल शेयरिंग सिस्टम के तहत पूरे 11.5 वर्ग किमी क्षेत्र में साइकिल ट्रैक बनेंगे. साइकिल के लिए 122 स्टेशन बनाये जायेंगे, जहां 1264 साइकिलों की पार्किंग की व्यवस्था होगी. इसमें ध्यान रखा गया है कि सिटी बस स्टैंड, अॉटो स्टैंड, मार्केट व शॉपिंग मॉल, मनोरंजन पार्क, शैक्षणिक संस्थान के समीप ही साइकिल स्टेशन बनाये जायें. साइकिल स्टेशन के लिए सड़क के किनारे ही खाली जगह का इस्तेमाल किया जायेगा. जैसे कि रांची कॉलेज, रांची नगर निगम भवन, रोस्पा टावर, रांची रेलवे स्टेशन के पास साइकिल स्टैंड बनाये जायेंगे. जहां से लोग साइकिल से लेकर जा सकते हैं या आ सकते हैं.
साइकिल शेयरिंग सिस्टम
जो लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम यानी कि सिटी बस, मेटरो, अॉटो आदि का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें स्टैंड पर उतार दिया जाता है. इसके बाद स्टैंड से उन्हें कार्यालय या घर तक पैदल ही जाना पड़ता है. इस समस्या को दूर करने के लिए ही दुनिया के कई शहरों में पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम शुरू किया गया है. यानी बस स्टैंड या मेटरो स्टेशन से अॉफिस या घर की दूरी यदि एक किमी हो, तो लोग साइकिल किराये पर लेकर जा सकते हैं. अपने घर या अॉफिस के नजदीक बने साइकिल स्टेशन में साइकिल छोड़ सकते हैं. इसके एवज में उन्हें प्रति घंटा की दर से किराये का भुगतान करना होगा.
कौन इस्तेमाल कर सकते हैं
रिपोर्ट के मुताबिक वैसे छात्र इस सिस्टम का इस्तेमाल कर सकते हैं जिनके पास अपना वाहन नहीं हैं. निजी बस और अॉटो से सफर करने वाले यात्री भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
क्या होगी िकराये की दर
रिपोर्ट में रोजाना साइकिल इस्तेमाल करनेवालों के लिए किराये की दर भी प्रस्तावित है. पहले 30 मिनट के लिए फ्री साइकिल दी जायेगी. फिर प्रत्येक एक घंटे पर 10 रुपये की दर से किराये लिये जायेंगे. रोजाना इस्तेमाल करने वालों के लिए वार्षिक किराये की दर 1500 व रोजना 50 रुपये की दर निर्धारित की गयी है. इस्तेमाल करनेवालों को केवाइसी युक्त स्मार्ट कार्ड दिये जायेंगे. जिसे स्वैप कर वे साइकिल ले जा सकते हैं. नगर निगम को इस सिस्टम को लागू करने पर सालाना 2.7 करोड़ रुपये आमदनी का आकलन किया गया है.
कहां-कहां बनेंगे साइकिल ट्रैक
रातू रोड-कचहरी चौक
हरमू रोड-रातू रोड चौक
कचहरी चौक से सरकुलर रोड होते हुए लालपुर चौक
कचहरी चौक से रेडियम रोड होते हुए बरियातू रोड तक
राजभवन से बरियातू रोड दुर्गा मंदिर तक
करमटोली रोड से बरियातू रोड तक
मेन रोड से चर्च रोड
मेन रोड से पुरुलिया रोड
स्टेशन रोड से मेन रोड अलबर्ट एक्का चौक चत
अलबर्ट एक्का चौक से लालपुर तक
लालपुर चौक से कांटा टोली चौक तक
सुजाता चौक से क्लब रोड-कांटा टोली चौक तक
भारत के अन्य शहरों में भी है साइकिल शेयरिंग
अहमदाबाद, बेंगलुरू, दिल्ली, गांधीनगर व इंदौर भी पब्लिक साइकिल शेयरिंग सिस्टम है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें