संघ की ओर से केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, श्रम कानूनों में सुधार, आउटसोर्सिंग से स्थायी पदों को भरने, नोटबंदी के दौरान अधिक काम करने के एवज में पारिश्रमिक का भुगतान करने और नये वेतन समझौते को लागू करने की मांग की गयी है. रांची में सोमवार को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज, बैंकिंग इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस, नेशनल आॅर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर, आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स के पदधारियों ने अपने संघ के कार्यालय में दोपहर में प्रदर्शन किया. पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी संघ के सचिव प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि हड़ताल में देश भर के 10 लाख बैंक कर्मी शामिल होंगे.
Advertisement
बैंकों की हड़ताल आज एटीएम बनेंगे सहारा
रांची. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस का राष्ट्रव्यापी हड़ताल मंगलवार को है. संघ की ओर से हड़ताल की सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. देश भर के सभी बैंकों से संबद्ध नौ यूनियन हड़ताल के समर्थन में हैं. संघ की ओर से केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, श्रम कानूनों में सुधार, आउटसोर्सिंग से स्थायी […]
रांची. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस का राष्ट्रव्यापी हड़ताल मंगलवार को है. संघ की ओर से हड़ताल की सारी तैयारियां कर ली गयी हैं. देश भर के सभी बैंकों से संबद्ध नौ यूनियन हड़ताल के समर्थन में हैं.
संघ की ओर से केंद्र सरकार के मजदूर विरोधी नीतियों, श्रम कानूनों में सुधार, आउटसोर्सिंग से स्थायी पदों को भरने, नोटबंदी के दौरान अधिक काम करने के एवज में पारिश्रमिक का भुगतान करने और नये वेतन समझौते को लागू करने की मांग की गयी है. रांची में सोमवार को ऑल इंडिया बैंक इंप्लाइज एसोसिएशन, नेशनल कंफेडरेशन ऑफ बैंक इंप्लाइज, बैंकिंग इंप्लाइज फेडरेशन ऑफ इंडिया, इंडियन नेशनल बैंक आफिसर्स कांग्रेस, नेशनल आॅर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक वर्कर, आल इंडिया बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन, नेशनल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ बैंक ऑफिसर्स के पदधारियों ने अपने संघ के कार्यालय में दोपहर में प्रदर्शन किया. पंजाब नेशनल बैंक अधिकारी संघ के सचिव प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि हड़ताल में देश भर के 10 लाख बैंक कर्मी शामिल होंगे.
रांची की 400 से अधिक बैंक शाखाएं होंगी प्रभावित
रांची में विभिन्न बैंकों के 400 से अधिक बैंकिंग शाखाओं में मंगलवार को कोई कामकाज नहीं होगा. अधिकतर बैंकों की शाखाएं बंद रहेंगी. इसकी सूचना पहले से ही बैंक प्रबंधन को दी गयी है. बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालयों में धरना-प्रदर्शन देने की भी व्यवस्था की गयी है. हड़ताल से एटीएम को अलग रखा गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement