।।दो लाख होल्डिंग में मात्र 27 हजार वैध वाटर कनेक्शन।।
रांचीः भीषण गरमी के कारण राजधानी के दो जलाशयों हटिया डैम व रूक्का डैम का जलस्तर गिरा है. यह संकेत ठीक नहीं है. अगर समय पर बारिश नहीं हुई, तो शहर में जल संकट और गहरा सकता है. रूक्का डैम और हटिया डैम का जलस्तर 20 से 25 दिनों में एक फीट कम हो रहा है.
हटिया डैम में पिछले वर्ष 25 मई को 22.10 फीट पानी का अधिकतम स्तर था, वह इस वर्ष 19.10 फीट है. यानी तीन फीट पानी का स्तर कम हुआ है. वहीं, रूक्का डैम का जलस्तर पिछले वर्ष की तुलना में दो फीट कम हुआ है. हालांकि, थोड़ी राहत की बात है कि गोंदा डैम का जलस्तर एक फीट बढ़ा है.
गिरता जलस्तर चिंता का विषय है. इसका निदान वाटर रीचार्ज पद्धति से ही संभव है. साथ ही लोगों को पानी की महत्ता समझनी होगी.
एसएलएस जगेश्वर, निदेशक भूगर्भ जल निदेशालय